न्यूज़ डेस्क।
ऑनलाइन मोबाइल गेम पबजी (PUBG) जितना लोकप्रिय है, उतना ही विवादित भी। यह गेम भारत में कई लोगों की मौत का कारण बन चुका है।
कई लोग पबजी गेम की लत से बाहर निकलने के लिए मनोचिकित्सक की सलाह ले रहे हैं। भारत में इसे बैन करने से जुड़ी मांग पर कई शहरों में कानूनी कदम उठाए गए हैं।
वहीं नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने पत्र लिखकर केंद्र सरकार से ‘पब-जी’ गेम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। इसके जवाब में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ऐसे खेल को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही है।
परमजीत सिंह पम्मा ने सोमवार को मंत्रालय द्वारा मिले जवाब पत्र को साझा किया, जिसमें ‘पब-जी’ गेम पर रोक लगाने की बात कही गई है।
पत्र में कहा गया है कि मंत्रालय खेलों के खतरे को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठा रहा है और सोशल मीडिया साइटों के साथ बातचीत की जा रही है, ताकि उनके मंच से ऐसे गेम को हटाया जा सके। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भी इस संबंध में उचित कदम उठाने को कहा गया है।
क्या है पबजी गेम ?
‘Player Unknows Bettlegrounds’ या शॉर्ट में PUBG (पबजी) दक्षिण कोरियाई मूल का एक ऑनलाइन गेम है। ‘पबजी गेम’ में कई तरह के हाईटेक फीचर दिए गए हैं। इस ऑनलाइन गेम में अट्रैक्टिव ग्राफिक्स, पॉवरफुल साउंड और मोशन सेंसरिंग टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है।
यह एक मिशन गेम है, जिसे आए हुए कुछ दो महीने से ज्यादा हुए हैं और बहुत ही कम समय में यह इतना ज्यादा लोकप्रिय हो गया है| यह एक प्रकार का एक्शन गेम है, इस वजह से भी यंगस्टर्स और बच्चे इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। गेम में यूजर्स इंटरनेट की मदद से जुड़ जाते हैं और इस गेम का आनंद लेते हैं।
इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को खुद को जिंदा रखने और गेम जीतने के लिए दूसरों को मारना पड़ता है। हिंसक प्रवृत्ति के इस खेल का असर छोटे बच्चों, किशोरों यहां तक व्यस्कों को अपनी चपेट में ले रहा है। उनका बर्ताव हिंसक होता देखा गया है।
पिछले दो वर्षों में ऑनलाइन गेम्स का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। कुछ अच्छे ऑनलाइन गेम्स के साथ ही कुछ जानलेवा ऑनलाइन गेम भी वायरल हो चुके हैं।
पिछले वर्ष ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल काफी ज्यादा वायरल हुआ था, जिसकी वजह से कई लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। इस गेम की वजह से विश्वभर में करीब 30 लोगों ने अपनी जान दे दी थी| वहीं इसी वर्ष मोमो गेम की वजह से भी कई लोगों ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी।