लखनऊ। यूपी के आशुतोष तिवारी ने पीटीए आइटा प्राइज मनी पुरुष टेनिस टूर्नामेंट के एकल प्री क्वार्टर फाइनल में दिल्ली के क्षितिज कमल को 6-2, 7-5 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। इसी के साथ शौर्य सिंह, मान केसरवानी व वासु गुप्ता की दूसरे दौर में हार के साथ चुनौती खत्म हो गयी।
अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी (पीटीए) के कोर्ट पर खेली जा रही एक लाख रूपए की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में आज से युगल मुकाबलों की भी शुरूआत हो गयी जिसमें यूपी के सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद ने दिल्ली के वर्णित व यूपी के हेमंत की जोड़ी को 6-3, 6-7(5-7), 10-8 सुपर टाईब्रेक स्कोर से हराया। इसके अलावा यूपी के संस्कार व आदर्श की जोड़ी ने भी जीत दर्ज की।
सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद ने पहला सेट 6-3 से जीता लेकिन टाईब्रेक तक खिंचे दूसरे सेट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा । इसके बाद तीसरे सेट में सुपर टाईब्रेक में गौतम व सनीश ने 10-8 से जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में जगह बनाई।
आज एकल के मुख्य ड्रा के दूसरे दौर में यूपी के आशुतोष तिवारी ने दिल्ली के क्षितिज कमल के खिलाफ पहला सेट आसानी से 6-2 से जीता, इसके बाद दूसरे सेट में थोड़ा कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन आशुतोष तिवारी ने 7-5 की जीत से अगले दौर में जगह बनाई।
आज खेले गए एकल प्री क्वार्टर फाइनल मैचों में दिल्ली के आयुष गुरनानी ने यूपी के शौर्य सिंह को तीन सेट तक चले रोमांचक मैच में 7-5, 4-6, 6-2 से हराया। पहला सेट आयुष ने एक-एक अंक से संघर्ष के बाद 7-5 से जीता।
दूसरे सेट में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें शौर्य ने शानदार कोर्ट कवरेज के सहारे 6-4 से जीता। तीसरे सेट में आयुष ने 6-2 से जीत दर्ज करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
इसके साथ उत्तराखंड के द्रोण वालिया ने यूपी के मान केसरवानी को 6-1, 7-5 से हराया। पहले सेट में जीत के बाद दूसरे सेट में दोनों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ जिसमें द्रोण ने 7-5 से जीत दर्ज की। राजस्थान के अययूक अहमद ने यूपी के वासु गुप्ता को 6-2, 6-0 से हराया।
अन्य प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हरियाणा के अमनदीप राठी ने दिल्ली के मयंक यादव को 6-0, 6-2 से, दिल्ली के शिवांक भटनागर ने मध्य प्रदेश के तनिक गुप्ता को 6-3, 6-3 से, मध्य प्रदेश के आदित्य तिवारी ने पंजाब के पर्व देव गर्ग को 7-6, 6-2 से और राजस्थान के आयुष शर्मा ने दिल्ली के सार्थक सूदन को 6-0, 3-6, 7-6 से हराया।
इसके साथ युगल प्री क्वार्टर फाइनल में यूपी के सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद ने दिल्ली के वर्णित व यूपी के हेमंत की जोड़ी को 6-3, 6-7(5-7), 10-8 से, यूपी के आदर्श व संस्कार ने यूपी के ही प्रखर व सौरभ को 6-4, 6-2 से, राजस्थान के अययूक व आयुष ने यूपी के आदित्य व रेयान को को 6-0, 6-1 से, मध्य प्रदेश के सुयश व सौरिश ने यूपी के गोविंद व शोभित को 6-0, 6-1 से और हरियाणा के गजेंद्र व अमनदीप ने महाराष्ट्र के धवल व कर्नाटक के निशिथ को 6-4, 7-5 से हराया।