Wednesday - 18 December 2024 - 11:16 PM

पीएसवाईए : सिल्वर लीफ ने 2 मैचों में जीत से मजबूत की दावेदारी

  • सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल 2024 : तीसरा दिन

लखनऊ। पीएसवाईए – सिल्वर लीफ ने सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल 2024 के तीसरे दिन लगातार दो मैचों में जीत से बढ़त बनाई। दोनों ही मैचों में टीम की जीत में गौरव मैडी ने शानदार खेल दिखाया।

इसी के साथ ग्रुप ए से टीम हसल – महेश नमकीन व यूपी 65- एके इंफ्रा और ग्रुप बी से द पाल पिच बर्नर – शीतल इंफ्रा और पीएसवाईए – सिल्वर लीफ ने नाकआउट के लिए मजबूत दावेदारी जता दी।

सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के द्वारा आयोजित लीग के आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर खेले जा रहे 8-8 ओवर के मैच खेले गए जिसमें सिल्वर स्ट्राइकर्स – अवध हास्पिटल, द पाल पिच बर्नर – शीतल इंफ्रा, टीम हसल – महेश नमकीन व आलमबाग रायल्स – सेलिब्रेशन ने भी जीत दर्ज की।

अपने पहले मैच में पीएसवाईए – सिल्वर लीफ ने मैन ऑफ द मैच गौरव मैडी (39 रन, 2 विकेट) के आलराउंड खेल से सिली स्लागर्स – हिल्टन गार्डन को 38 रन से हराया। पीएसवाईए – सिल्वर लीफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 118 रन बनाए। मोहनीष मदनानी (51) ने अर्धशतक जड़ा। जवाब में सिली स्लागर्स – हिल्टन गार्डन 4 विकेट पर 80 रन ही बना सका।

अपने दूसरे मैच में पीएसवाईए – सिल्वर लीफ ने मैन ऑफ द मैच गौरव मैडी (2 विकेट, 22 रन) के खेल से नवाबी वारियर्स – अदा को 6 विकेट से हराया। । नवाबी वारियर्स – अदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 53 रन बनाए। जवाब में पीएसवाईए – सिल्वर लीफ ने 3.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सिल्वर स्ट्राइकर्स – अवध हास्पिटल ने मैन ऑफ द मैच आकाश राजपाल (4 विकेट) की गेंदबाजी से आलमबाग रायल्स – सेलिब्रेशन को 11 रन से हराया।

सिल्वर स्ट्राइकर्स – अवध हास्पिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वरुण रिंगानी (32) व शिवम मेघवानी (नाबाद 37) के खेल से 5 विकेट पर 90 रन बनाए। जवाब में आलमबाग रायल्स – सेलिब्रेशन 6 विकेट पर 79 रन ही बना सका।

द पाल पिच बर्नर – शीतल इंफ्रा ने नवाबी वारियर्स – अदा को 72 रन से हराया। द पाल पिच बर्नर – शीतल इंफ्रा ने मैन ऑफ द मैच राहुल केवलरमानी (55) व मोहित थारवानी (50) के अर्धशतकों से दो विकेट पर 124 रन बनाए। जवाब में

नवाबी वारियर्स – अदा 6 विकेट पर 52 रन ही बना सका।

टीम हसल – महेश नमकीन ने मैन ऑफ द मैच दीपेश वासवानी (2 विकेट, नाबाद 13 रन) के आलराउंड खेल से रायल

स्ट्राइकर्स – रायल कैफै को 7 विकेट से हराया। रायल स्ट्राइकर्स – रायल कैफै ने 6 विकेट पर 62 रन बनाए। जवाब में

टीम हसल – महेश नमकीन ने करन आडवाणी (23) व अमित मसंद (नाबाद 27) की पारियो से 5.3 ओवर में 1 विकेट पर 67 रन बनाकर मैच जीत लिया।
आलमबाग रायल्स – सेलिब्रेशन ने मैन ऑफ द मैच सी.कुमार (34) की उपयोगी पारी से यूपी 65 – एके इंफ्रा को 4 रन से हराया। वहीं शिव सखी – मेरी गोल्ड व सिल्वर स्ट्राइकर्स – अवध हास्पिटल का मुकाबला टाई रहा।
नाकआउट में मजबूत दावेदारी
ग्रुप ए में टीम हसल – महेश नमकीन 3 मैचों में 3 जीत के चलते 6 अंक के साथ पहले और यूपी 65- एके इंफ्रा 4 मैचों में 3 जीत के चलते 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर चल रहा है।
ग्रुप बी में द पाल पिच बर्नर – शीतल इंफ्रा और पीएसवाईए – सिल्वर लीफ 4 मैचों में 3 जीत के चलते समान 6 अंक के साथ क्रमश : पहले व दूसरे स्थान पर चल रहे है।
आज मैचों में युवा टीम की लखनऊ इकाई में संयोजक टीम के भीमेश अठवानी सहित सतेन्द्र भावनानी, रवि सवलानी, कपिल सावलानी, पुलकित राजपाल, मयंक सेहता, राज अठवानी, राहुल अठवानी, नरेश बत्रा, प्रतीक सेहता, योगेश चावला, सुमित धेमला एवं अन्य युवा कार्यकर्ताओं ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com