स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में काफी तनाव है। इतना ही नहीं भारत के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। यूपी में कई जगह पर विरोध प्रदर्शन हिंसा का रूप ले चुका है।
यह भी पढ़ें : कांव-कांव से गांव-गांव तक नहीं पहुंचेंगे आन्दोलन
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली के अलावा, उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु और कई अन्य राज्यों में मुस्लिम संगठन के साथ-साथ राजनीतिक दल भी सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। आलम तो यह रहा है कि योगी सरकार ने तनाव बढ़ता देख यूपी के कई जिलों में पिछले दिनों इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी।
इसके चलते टेलीकॉम कंपनियों को काफी घाटा उठाना पड़ा है। इस वजह से जहां आम लोग काफी परेशान हुए तो दूसरी ओर इसका असर पर्यटन पर भी अच्छा-खासा पड़ा है। सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन की वजह से ताज महल को देखने वाले भी अब इससे किनारा कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक करीब दो लाख लोगों ने टिकट कैंसल कराया है।
उधर नागरिकता संशोधन कानून की वजह से सात देशों ने भारत आने वाले नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, इजरायल, सिंगापुर, कनाडा और ताइवान शामिल हैं। सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के कारण टूरिज्म इंडस्ट्री को अच्छा-खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। बता दें कि आगरा में हर साल करीब 65 लाख पर्यटक आते हैं लेकिन इस बार 60 फीसदी की इसमे गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें : झारखंड : हेमंत सोरेन की ताजपोशी, तीन और मंत्रियों ने भी ली शपथ
यह भी पढ़ें : ‘गला दबाने’ से ‘गले पर हाथ’ लगाने तक बार-बार पलटी प्रियंका