जुबिली न्यूज डेस्क
मध्य प्रदेश के खरगोन में हिंसा के बाद भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाडऩे में लगे हुए हैं। एक ओर प्रशासन माहौल को ठीक करने की कोशिशाों में लगा हुआ है तो वहीं असामाजिक तत्व दो समुदायों के बीच घृणा फैलाने वाला संदेश प्रसारित कर रहे हैं।
जी हां, खरगोन जिले के कतरगांव में एक वाहन पर डीजे और लाउडस्पीकर लगाकर घृणा फैलाने वाला संदेश प्रसारित किया गया था। जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो खरगोन पुलिस ने एक्शन लिया।
डीजे पर घृणा फैलाने वाले सन्देश अनाउंस करने वालों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : PK ने बताया क्यों नहीं जॉइन की कांग्रेस
यह भी पढ़ें : UP की बड़ी छलांग, अब तक 5600 स्टार्टअप हुए पंजीकृत
यह भी पढ़ें : CM योगी का फरमान-बतानी होगी सिर्फ अपनी नहीं, पत्नी-बेटे-बेटी-बहू की भी संपत्ति
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें दिखा रहा है कि एक वाहन पर लाउडस्पीकर से कहा जा रहा है कि ‘ मुसलमानों ने खरगोन में दंगे किए, इन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है, मुसलमानों की दुकानों से सामान न खरीदें।’
वहीं पुलिस ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इसके अलावा डीएम अनुग्रहा पी. ने सभी नागरिकों से अपील जारी करते हुए कहा कि जिले में अभी धारा 144 लागू है, ऐले हालात में किसी तरह से घृणा फैलाने का काम न करें।
उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वीडियो पोस्ट न करे अन्यथा दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस मामले में खरगोन पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसका हमने स्वत: संज्ञान लेकर पता किया तो यह करही थाना क्षेत्र के कतारगांव का निकला।
यह भी पढ़ें : नवनीत राणा के आरोपों पर मुंबई पुलिस आयुक्त ने जारी किया ये वीडियो
यह भी पढ़ें : खेलेगा UP, तभी तो बढ़ेगा UP ! क्या है सरकार का ये प्लॉन?
यह भी पढ़ें : अब 6-12 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन
उन्होंने कहा कि हमने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। अब तक 63 मामलों में 175 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं कुछ गिरफ्तारियां होना शेष हैं।