जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के मद्देनज़र भारत ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 30 जून तक स्थगन बढ़ा दिया है. नागरिक विमानन के महानिदेशक ने कहा है कि 26 जून 2020 को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को स्थगित किया गया था. इसे अब 30 जून तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि उन्होंने कहा है कि कुछ चुनिन्दा रूट पर उड़ानें जारी रहेंगी.
कोरोना महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद की गई थीं लेकिन वन्दे भारत मिशन के तहत एयर बबल व्यवस्था के तहत चुनिन्दा देशों के बीच जुलाई से ही उड़ानें जारी हैं, इन्हें बंद नहीं किया जा रहा है. भारत ने यूएस, यूके, यूएई, केन्या, फ़्रांस और भूटान जैसे 27 देशों के साथ एयर बबल करार किया हुआ है. इस करार के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स जारी रहेंगी. इसके अलावा विशेष अनुमति प्राप्त कार्गो सेवायें भी जारी रहेंगी.
यह भी पढ़ें : टेस्ट ट्रेस और ट्रीट फार्मूले से यूपी को कोरोना मुक्त करेगी योगी सरकार
यह भी पढ़ें : कंधा देना तो छोड़िये लोग तो चिता के फूल चुनने भी नहीं आये
यह भी पढ़ें : क्या कोरोना के ज़रिये सर कलम करने का कत्लखाना खुल गया है ?
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नदियों में लाशें नहीं हमारी गैरत बही है