लखनऊ। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सोमवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता बादलपुर के कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई थी।
व्यावसायिक पाठयक्रम की श्रेणी में में बीएड की छात्रा प्राची जैन ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान हासिल किया जबकि बीएड की छात्रा ममता वर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही बीएड छात्रा कु. चंचल को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक यह प्रतियोगिता ऑनलाइन माध्यम से करायी गई है। इसके साथ ही कई अन्य कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 215 छात्राओं ने हिस्सा लिया है।
मुख्य समारोहिका डॉ. रश्मि कुमारी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के प्रत्येक आयामों पर आधारित प्रश्नों के माध्यम से छात्राओं के विषय आधारित ज्ञान को मापा गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के समापन पर कार्यक्रम प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. मीनाक्षी लोहनी द्वारा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया।
संस्था की प्राचार्या डॉ. दिव्या नाथ के संरक्षण एवं नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के समस्त शिक्षकों एवम छात्राओं का सहयोग एवं सहभागिता सराहनीय रही।
कार्याक्रम में मौजूद वक्ताओं ने इस खास अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी के किये गये कार्यों की सराहना की और उनकी विचारधारा को याद कर उनके दिखाये हुए रास्ते पर चलने की सलाह दी।
परिणाम इस प्रकार है
- व्यावसायिक पाठयक्रम की श्रेणी-
- प्रथम स्थान- प्राची जैन (बी.एड.)
- द्वितीय स्थान-ममता वर्मा( बी.एड.)
- तृतीय स्थान- कु.चंचल (बी.एड.)
अन्य श्रेणी में
- प्रथम स्थान-स्वेता सिंह ( बी.एस. सी.तृतीय वर्ष)
- द्वितीय स्थान-अदिति सिंह राजपूत (एम.ए.अंग्रेजी)
- तृतीय स्थान- काजल वर्मा (बी.कॉम. द्वितीय वर्ष)