इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक का चलन चल रहा है। बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज से लेकर खेल खिलाड़ियों की लाइफ को पर्दे पर दिखाया जा रहा हैं। ऐसे में रेप के दोषी आसाराम की बायोपिक बनने कि ख़बरें आ रही है।
इस बॉलीवुड को ‘गैंग ऑफ वासेपुर’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘शाहिद’ और ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर सुनील बोहरा बनाने जा रहे हैं।
सुनील जर्नलिस्ट उशीनर मजूमदार की लिखी किताब ‘गॉड ऑफ सिन : द कल्ट, द क्लाउट एंड डाउनफॉल ऑफ आसाराम बापू’ पर फिल्म बनाएंगे। इतना ही नहीं सुनील ने इस फिल्म को बनाने के राइट्स भी खरीद लिए हैं।
सुनील बोहरा इस फिल्म को बनाने का पूरा मन बना चुके हैं। उशीनर मजूमदार की लिखी इस किताब में आसाराम की जिंदगी से जुड़े कई खुलासे सामने आएंगे।
हाल ही में सुनील बोहरा ने एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैंने किताब पढ़ी है और मैं पीसी सोलंकी से काफी प्रभावित हुआ जिन्होंने पीड़ित लड़की का फ्री में केस लड़ा और उसी इंसाफ भी दिलाया।
अखिलेश की मांग – मोदी पर लगे 72 साल का बैन
इस केस से जुड़े सूरत और जोधपुर जेल की दो महिला पुलिस अफसरों ने भी मुझे बायोपिक बनाने के लिए प्रेरित किया। मेरी फिल्म इन रियल हीरोज पर ही केंद्रित होगी।