जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने समाजवादी पार्टी को बहुमत के करीब बताते हुए कहा है कि पांच चरणों के चुनाव में जो जनादेश है वह समाजवादी पार्टी को सत्ता के करीब ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जो जनाक्रोश है वही समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने की वजह बना है.
इटावा में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रो. रामगोपाल ने दावा किया कि हालात बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ ज़बरदस्त जनाक्रोश है. यही वजह है कि जनादेश समाजवादी पार्टी के गठबंधन की तरफ घूम गया है. उन्होंने दावा किया कि पांचवें चरण तक सपा गठबंधन करीब 172 सीटें हासिल कर चुका है.
रामगोपाल यादव ने कहा कि पांच चरणों के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी के हाथ से सत्ता की डोर छूट चुकी है. बीजेपी को भरोसा छठे और सातवें चरण को लेकर जो अभी तक है वह मतदान के बाद पूरी तरह से टूट जायेगा क्योंकि छठे चरण के बाद उसे पता चलेगा कि बीजेपी के खिलाफ सिर्फ पश्चिम मे नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में ज़बरदस्त जनाक्रोश है. सातवें चरण तक आते-आते बीजेपी का हौंसला पूरी तरह से टूट जायेगा.
यह भी पढ़ें : स्ट्रांग रूम परिसर में घुस रही मजिस्ट्रेट की जीप से मिला छेनी, हथौड़ी और प्लास
यह भी पढ़ें : रूसी सैनिकों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं यूक्रेन के नागरिक
यह भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन की जंग का असर पहुँचने वाला है आपके किचेन तक
यह भी पढ़ें : अचानक मंडप से गायब हो गया दूल्हा, तीन घंटे बाद लौटा तो…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है