लखनऊ। यूपी के हनु वर्मा की क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही आल इंडिया आइटा पुरुष प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट में एकल मुकाबलों में मेजबान की चुनौती खत्म हो गयी। उन्नाड टेनिस अकादमी आशियाना में खेले जा रहे टूर्नामेंट में खेले गए पुरुष डबल्स क्वार्टर फाइनल में भी हिस्सा ले रही यूपी की सभी जोड़िया हार गयी।
एकल क्वार्टर फाइनल में टॉप सीड गुजरात के ध्रुव वी हिरपारा ने पश्चिम बंगाल के मो.फरदीन को 6-7 (4), 6-2, 6-3 से, दिल्ली के तीसरी वरीय अनुज मान ने यूपी के हनु वर्मा को 3-6, 6-2, 6-3 से, चौथी वरीय पश्चिम बंगाल के अभिनांशु बोरठाकुर ने हरियाणा के विवेक कुमार को 7-5, 6-3 से और गुजरात के रुद्र हिमेंदु भात ने दिल्ली के आयुष गुरानानी को 6-2, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
- डबल्स क्वार्टर फाइनल के परिणाम शिवम खन्ना (पश्चिम बंगाल) व आयुष गुरनानी (दिल्ली) ने वंश यादव व तन्मय शर्मा (यूपी) को 6-3, 7-5 से हराया
- गजेंद्र सिंह व विवेक कुमार (हरियाणा) ने गोविंद मौर्य व अनिरुद्ध मुखर्जी (यूपी) को 6-3,6-2 हराया
- ध्रुव हिरपारा व रुद्र भट्ट (गुजरात) ने सूरज यादव व अमर चौधरी (यूपी) को 6-2, 6-3 से हराया
- मो.फरदीन व अभिनांशु बोरठाकुर (पश्चिम बंगाल) ने सनीश मिश्रा व कमलेश शुक्ला (यूपी) को 6-4, 6-3 से हराया