जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। प्रियंका ने जून महीने में सरकार के 12 करोड़ वैक्सीन लगाने के दावे पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया है कि मई में वैक्सीन उत्पादन क्षमता 8.5 करोड़ थी, वैक्सीन का उत्पादन 7.94 करोड़ हुआ और 6.1 करोड़ वैक्सीन लगी। अब जून में सरकार का दावा है कि 12 करोड़ वैक्सीन आएंगी कहां से?
ये भी पढ़े:अदालत ने बाबा रामदेव को भेजा समन
ये भी पढ़े: भाजपा एमएलसी के बयान से चढ़ा बिहार का सियासी पारा
मई
वैक्सीन उत्पादन क्षमता: 8.5 करोड़
वैक्सीन उत्पादन: 7.94 करोड़
वैक्सीन लगी: 6.1 करोड़जून: सरकारी दावा 12 करोड़ वैक्सीन आएँगी
कहां से? क्या दोनों वैक्सीन कंपनियों की उत्पादकता में 40% का इजाफा हो गया? वैक्सीन बजट के 35000 करोड़ कहाँ खर्च किए?
अंधेर वैक्सीन नीति, चौपट राजा
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 3, 2021
क्या दोनों वैक्सीन कंपनियों की उत्पादकता में 40% का इजाफा हो गया? वैक्सीन बजट के 35000 करोड़ कहां खर्च किए? अंधेर वैक्सीन नीति, चौपट राजा।
इससे पहले प्रियंका ने ट्वीट किया कि हम दुनिया में सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में से एक हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ 3.4% आबादी को ही पूरी तरह वैक्सीन लगाई जा सकी है। भारत के कन्फ्यूज्ड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए जिम्मेदार कौन है?
ये भी पढ़े:गहलोत के सामने भिड़े दो मंत्री, जानिए फिर क्या हुआ?
ये भी पढ़े: UP Board ने भी रद्द की 12वीं की परीक्षा, डिप्टी सीएम ने किया ऐलान