जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है। प्रियंका गांधी ने कोरोना संक्रमण महामारी से हो रही मौतों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के बीच भी ऑक्सीजन दोगुनी देश के बाहर निर्यात की गई है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने ट्वीट के जरिये सरकार को घेरा है।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है की भारत का ऑक्सीजन निर्यात
2019-20: 4502 मीट्रिक टन
2020-21: 9300 मीट्रिक टन
हमारे यहाँ ऑक्सीजन की कमी नहीं थी। हम ऑक्सीजन के सबसे बड़े उत्पादक हैं। लेकिन सरकार ने कोरोना का खतरा होते हुए भी दोगुना ऑक्सीजन देश के बाहर भेज दी।
ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का जिम्मेदार कौन है?
भारत का ऑक्सीजन निर्यात
2019-20: 4502 मीट्रिक टन
2020-21: 9300 मीट्रिक टनहमारे यहाँ ऑक्सीजन की कमी नहीं थी। हम ऑक्सीजन के सबसे बड़े उत्पादक हैं। लेकिन सरकार ने कोरोना का खतरा होते हुए भी दोगुना ऑक्सीजन देश के बाहर भेज दी।
ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का जिम्मेदार कौन है? pic.twitter.com/rK1oxqKjm6
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 21, 2021
उन्होंने कहा कि यह समय पीएम के लिए प्रचार अभियान चलाने का नहीं, बल्कि लोगों की आंखों के आंसू पोंछने और नागरिकों को घातक वायरस से बचाने का समय है।
ये भी पढ़े: 11 अप्रैल तक कोरोना वैक्सीन की 44 लाख डोज हो गई खराब
ये भी पढ़े: देश में एक महीने का लॉकडाउन लगा तो GDP को होगा ये नुकसान
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि क्या ये राजनीतिक रैलियों में हंसने का समय है? उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी करुणा के साथ काम कर रही है और जरूरतमंदों की मदद करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह प्रधानमंत्री से सवाल करती हैं-क्या राजनीतिक रैलियों में हंसने का समय है? कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ये सब बाते समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत के दौरान कही है।
बता दे कि भारत में कोरोना का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण के आंकड़े बढऩे के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ रहा है।
ये भी पढ़े: UP में कोरोना ऐसे हुआ और खतरनाक, दूसरी लहर के देखें आंकड़े
ये भी पढ़े: लॉकडाउन को लेकर SC से योगी सरकार को बड़ी राहत, HC के फैसले पर लगाई रोक
पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना संक्रमण के करीब तीन लाख मामले सामने आए हैं तो वहीं इसकी वजह से 2000 मौतें भी हुई हैं। पहली बार भारत में एक दिन में दो हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हुई है।