स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कांंग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस बार यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी को लेकर योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी को लेकर प्रियंका ने मंगलवार को दो ट्वीट किया और कहा है कि यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने संघर्षशील श्रमिक जीवन बिताकर राजनीतिक मुकाम हासिल किया है।
19 मई को यूपी सरकार ने जिस दुर्भावना के साथ उन्हें जेल में डाला है वो साफ दर्शाता है कि विपक्ष के सकारात्मक सेवाभाव को यूपी सरकार द्वारा ठुकराया ..और दबाया जा रहा है। लेकिन अजय कुमार लल्लू नहीं झुकेंगे और कांग्रेस पार्टी का काम नहीं रुकेगा। जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक यूपी कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता उनके लिए आवाज़ उठाएगा और संघर्ष जारी रखेगा।
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने संघर्षशील श्रमिक जीवन बिताकर राजनीतिक मुकाम हासिल किया है। 19 मई को यूपी सरकार ने जिस दुर्भावना के साथ उन्हें जेल में डाला है वो साफ दर्शाता है कि विपक्ष के सकारात्मक सेवाभाव को यूपी सरकार द्वारा ठुकराया..1/2#ReleaseAjayLallu
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 26, 2020
..और दबाया जा रहा है।
लेकिन श्री अजय कुमार लल्लू नहीं झुकेंगे और कांग्रेस पार्टी का काम नहीं रुकेगा।
जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक यूपी कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता उनके लिए आवाज़ उठाएगा और संघर्ष जारी रखेगा।
2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 26, 2020
यह भी पढ़ें : इंजन फेल होने से पाकिस्तान में विमान क्रैश, 99 लोगों की गई जान
यह भी पढ़ें : दूसरे फेज में पहुंची बस पॉलिटिक्स, सचिन पायलट ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें : सरकार को घेरने के लिए विपक्ष एकजुट
बता दें कि कल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर यूपी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि सरकार को टेस्टिंग और डेटा जनता से साझा करना चाहिए। उन्होंने चार ट्वीट कर योगी सरकार से तीखे सवाल पूछे थे।
अजय कुमार लल्लू को क्यों गिरफ्तार किया गया था
प्रवासी मजदूरों के लिए बसों को लेकर कांग्रेस और योगी सरकार आमने-सामने आ गई थी। इस मामले में तब नया मोड आ गया था जब प्रवासी श्रमिकों और कामगारों को अन्य राज्यों से लाने के लिए बसों की सूची में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद से कांग्रेस यूपी सरकार पर हमला बोल रही है।