जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कर्नाटक में हुए कथित सेक्स स्कैंडल का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इतना ही नहीं मामला चुनाव में भी खूब उछाला जा रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वांड्रा ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल महिलाओं के मंगलसूत्र और गहनों की बातें करते हैं। कर्नाटक में पीएम मोदी ने जिसके लिए वोट मांगा, उन्होंने (पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना) हजारों महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया। मैं पूछना चाहती हूं कि हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस बारे में क्या कहते हैं? पीएम मोदी, देश की करोड़ों महिलाएं जवाब मांग रही हैं।
मंगलसूत्र पर बात करने के पहले देश की महिलाओं को जवाब दीजिए। प्रियंका गांधी वाड्रा यही नहीं रूकी, उन्होंने कहा कि इतना भयावह काम करने वाले के लिए पीएम मोदी ने मंच से वोट मांगा।
वह आखिरकार इस पर जवाब क्यों नहीं देते? उनके पास तो हर जानकारी होती है कि कौन कहां जा रहा है? वह मेरे बारे में भी बोलते रहते हैं कि मैं कहां जा रही हूं। एक राक्षस इतना बड़ा दुष्कर्म करके विदेश भाग गया पर इन्हें पता क्यों नहीं चला? पीएम मोदी आएं और मंच पर जवाब दें।
वह किसी के मंगलसूत्र पर बात करने लायक नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हर बार वे महिलाओं पर अत्याचार करने वाले के साथ खड़े दिखते हैं।
प्रधानमंत्री जी आजकल महिलाओं के मंगलसूत्र और गहनों की बातें करते हैं। कर्नाटका में मोदी जी ने जिसके लिए वोट मांगा, उन्होंने हजारों महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया। मैं पूछना चाहती हूं कि हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस बारे में क्या कहते हैं?
मोदी जी, देश की करोड़ों महिलाएं… pic.twitter.com/sJSIYwhyMl
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 29, 2024
एच.डी. रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं, जबकि प्रज्वल रेवन्ना हासन से मौजूदा सांसद हैं. 33 साल के प्रज्वल हासन लोकसभा क्षेत्र से इस आम चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।
बता दें कि इस मामले में अभी तक बीजेपी के तरफ किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है लेकिन कांग्रेस इस मामले पर लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रही है।
वहीं कर्नाटक सरकार इस मामले की जांच करा रही है। मामला काफी गम्भीर बताया जा रहा है और महिला आयोग ने इस पूरे मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।