Friday - 25 October 2024 - 4:12 PM

इस मामले में सरकार के साथ खड़ी हुई प्रियंका

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली/लखनऊ। कोरोना वायरस से पूरा देश लड़ रहा है। सरकार कोरोना वायरस को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है। सरकार इसके लिए लॉकडाउन कर रही है। चीन से निकले कोरोना वायरस ने भारत में दस लोगों की जिंदगी को खत्म कर दिया है।

इतना ही नहीं कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब  533 तक जा पहुंची है जबकि उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस से यूपी में 35 लोग पॉजिटिव पाए गए है।

ऐसे में योगी सरकार इसको लेकर पूरे यूपी को लॉकडाउन कर रखा है। योगी ने सूबे की जनता से अपील की है लॉकडाउन का पालन करे ताकि कोरोना को हराया जा सके।

उधर पिछले काफी वक्त से उत्तर प्रदेश में एक्टिव रहने वाली प्रियंका गांधी ने  कोरोना वायरस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जरूरी है कि हम सब बहुत सतर्क और जागरूक रहें।

इस विपत्ति से निपटने में एक दूसरे की मदद करें। इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन, कर्फ्यू सोशल डिस्टेंसिग और अन्य निर्देशों का सख्ती से पालन करें और इसे लागू करवाने में प्रशासन की पूरी मदद करने की अपील की है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के शहर और जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया है। पत्र में महासचिव ने लिखा है कि कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी है। हमारा देश भी इसकी चपेट में आ गया है। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इस वायरस से पीडि़त लोगों की पुष्टि हुई है। जरूरी है कि हम सब बहुत सतर्क और जागरूक रहें। इस विपत्ति से निपटने में एक दूसरे की मदद करें।

उन्होंने जारी निर्देश में कहा है कि अपने हर ब्लाक/वार्ड के चुनिंदा साथियों को लेकर एक वाट्सऐप ग्रुप बना लें ताकि हर ब्लाक/वार्ड की स्थितियों की जानकारी मिलती रहे। किसी व्यक्ति में बीमारी के लक्षण दिखते ही उसे जांच करवाने के लिए प्रेरित करें।

महासचिव ने अपने पत्र में लिखा है कि किसी भी पीडि़त की जानकारी मिलने तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें। जिससे किसी भी पीडि़त व्यक्ति को तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने में मदद की जा सके। पीडि़त और उसके परिवार को कोविड-19 की सही जानकारी और इससे बचने के नियमों की जानकारी वाट्सऐप या फोन कॉल द्वारा पहुंचाएं। ब्लॉक/वार्ड के बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों की लिस्ट बनायें और उनकी खास मदद करें।

प्रियंका गांधी ने पत्र में लिखा है हर ब्लॉक/वार्ड में कोरोना वायरस जनित इस महामारी के संदर्भ में सारी सावधानियां, जागरूकता और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों को आम लोगों तक ज्यादा से ज्यादा नियमित तरह से, फोन या वाट्सऐप आदि से पहुंचाएं। आपका प्रयास रहना चाहिए कि गलत जानकारी और अफ़वाहों द्वारा जनता में दहशत न फैले।

आपकी सुविधा के लिए सरकार के हर निर्देश और अन्य वैज्ञानिक और स्वास्थ से सम्बंधित सही जानकरियां आप तक हमारी सोशल मीडिया की टीम लगातार पहुंचाती रहेगी। उन्होंने पत्र में कहा है कि सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन, कफ्र्यू, सोशल डिस्टेंसिग और अन्य निर्देशों का सख्ती से पालन करें और इसे लागू करवाने में प्रशासन की पूरी मदद करें।

उन्होंने पत्र के अंत में अपील करते हुए लिखा है कि ये हमारे देश के लिए अभूतपूर्व संकट का समय है। ऐसे समय में हम सब को अपने-अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर, समस्त समाज की भलाई के लिय, विभाजनों और राजनीतिक मतभिन्नता को पीछे छोड़ कर हर एक देशवासी की सहायता और रखवाली करने की आवश्यकता है।

यह मानवता की सेवा और राष्ट्रभक्ति की सच्ची और सर्वोच्च भावना को जीवन में उतारने का वक्त है।मैं जानती हूँ कि आप सब भारत के लिए समर्पित हैं और अपनी क्षमता से भी बढक़र देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाएंगे। इस कठिन दौर में, मैं आप सब के साथ हूँ, आप भी अपने परिवारों और अपने स्वास्थ के लिए पूरी सावधानी बरतें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com