जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। किसान आंदोलन अब और तेज हो गया है। आलम तो यह है कि सरकार भी इस आंदोलन से थोड़ी टेंशन में है। इस वजह से बातचीत कर इसका हल निकालने में जुट गई है।
उधर इस किसान आंदोलन को लेकर देश की राजनीति में भी अच्छी-खासी हलचल देखने को मिल रही है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।
इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने किसानों के पक्ष में एक ट्वीट कर अपनी बात रखी है। प्रियंका गांधी ने सोमवार को एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा है कि नाम किसान कानून, लेकिन सारा फायदा अरबपति मित्रों का।
किसान कानून बिना किसानों से बात किए कैसे बन सकते हैं? उनमें किसानों के हितों की अनदेखी कैसे की जा सकती है? प्रियंका ने कहा कि सरकार को किसानों की बात सुननी होगी। आइए मिलकर किसानों के समर्थन में आवाज उठाएं।
यह भी पढ़ें : पहली बार काशी की देव दीपावली में शामिल होंगे पीएम मोदी
यह भी पढ़ें : आखिर किसान सरकार की बात पर विश्वास क्यों नहीं कर रहे?
उधर दिल्ली के बुराड़ी डीडीए मैदान में कंपकपाती ठंड के बीच देश के कई राज्यों के किसान डटे हुए हैं। किसानों का कहना है कि वे हक मांगने आए हैं, भीख नहीं।
किसानों ने एक स्वर में कहा कि कृषि बिल किसान विरोधी है। पूरे देश का पेट भरने वाला किसान किसान आज इस ठंड में अपनी लड़ाई लडऩे के लिए सड़कों पर उतरा है। हम बिल वापस कराए बिना नहीं लौटेंगे।
यह भी पढ़ें : इस ऐक्ट्रेस की हालत नाज़ुक, वेंटीलेटर पर ज़िन्दगी का संघर्ष जारी
यह भी पढ़ें : इस एक्सप्रेस-वे के पास बनेगा 100 बेड का अस्पताल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क्योंकि दांव पर उसकी नहीं प्रधानमंत्री की साख है
किसानों का कहना था कि घर के खर्च से लेकर बच्चों की पढ़ाई, बेटी का ब्याह और सब काम के लिए अपनी फसल की बिक्री पर निर्भर हैं, लेकिन इस कानून के बाद हम अपना नियंत्रण खो देंगे।
रविवार साढ़े 12 बजे के करीब किसानों ने बुराड़ी के डीडीए मैदान के परिसर में सरकार विरोधी मार्च निकाला और नारेबाजी की। झंडे के साथ नारा लगाते हुए किसान परिसर में घूमे और एक जगह एकत्रित होकर सभा की।
नाम किसान कानून
लेकिन सारा फायदा अरबपति मित्रों काकिसान कानून बिना किसानों से बात किए कैसे बन सकते हैं? उनमें किसानों के हितों की अनदेखी कैसे की जा सकती है?
सरकार को किसानों की बात सुननी होगी। आइए मिलकर किसानों के समर्थन में आवाज उठाएं।#SpeakUpForFarmers pic.twitter.com/av8i7jhUpt
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 30, 2020