स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर बीजेपी सरकार को अपने रडार पर लिया है। उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा है कि जीडीपी विकास दर से साफ है कि अच्छे दिन का भोंपू बजाने वाली भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत पंचर कर दी है।
GDP विकास दर से साफ है कि अच्छे दिन का भोंपू बजाने वाली भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत पंचर कर दी है।
न GDP ग्रोथ है न रुपए की मजबूती। रोजगार गायब हैं।
अब तो साफ करो कि अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देने की ये किसकी करतूत है?#EconomicSlowdown#EconomyCrisis
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 31, 2019
उन्होंने आगे लिखा है कि न जीडीपी ग्रोथ है न रुपये की मजबूती। रोजगार गायब हैं। अब तो साफ करो कि अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देने की ये किसकी करतूत है? प्रियंका हाल के दिनों में लगातार मोदी व योगी से सवाल कर रही है और उनकी कमी को जनता के सामने रख रही है।
पिछले ही साल आरोपी पर से बलात्कार का मुकदमा भाजपा सरकार ने वापस लिया था। बहुत साफ है सरकार किसके साथ खड़ी है।
यूपी की लड़कियाँ सब देख रही हैं। #EnoughIsEnough pic.twitter.com/6cIzAU7Uzk
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 28, 2019
इसके आलावा स्वामी चिन्मयानंद मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने सरकार से सवाल पूछते हुए ट्वीट करते हुए लिखा था कि पिछले ही साल आरोपी पर से बलात्कार का मुकदमा भाजपा सरकार ने वापस लिया था। बहुत साफ है सरकार किसके साथ खड़ी है। यूपी की लड़कियां सब देख रही हैं।