जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्र सरकार की तीन कृषि कानूनों को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी को घेरा है।
कृषि कानूनों को वापस लेने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद प्रियंका गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र भेजा है।
पत्र में कांग्रेस महासचिव ने लिखा है, अगर वास्तव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसानों के प्रति नीयत नेक है तो वह केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के साथ मंच साझा न करें और उन्हें अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा टेनी के पिता हैं।
प्रियंका गांधी ने लिखा है कि वे लखीमपुर खीरी कांड के पीडि़तों के परिवारों से मिली हैं और इन परिवारों को अजय मिश्रा टेनी के अपने पद पर बने रहते हुए इंसाफ मिलने की आस नहीं है। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के साथ मंच साझा कर रहे हैं।
मालूम हो यूपी कांग्रेस ने कुछ दिन पहले अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर लखनऊ में मौन व्रत भी रखा था। ख़ुद प्रियंका गांधी मौन व्रत पर बैठी थीं।
यह भी पढ़ें : नक्सलियों का भारत बंद : झारखंड में रेल पटरी पर विस्फोट
यह भी पढ़ें : चीन ने कब्जाई हमारी जमीन, क्या मोदी यह भी कबूलेंगे और हर इंच छुड़ाएंगे?
यह भी पढ़ें : विदेश मंत्री बोले-भारत को लेकर चीन को कोई संदेह नहीं होना चाहिए
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी
इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव ने मांग की है कि देश भर में किसानों पर दर्ज हुए मुक़दमों को वापस लिया जाए और सभी शहीद किसानों को आर्थिक अनुदान दिया जाए। इससे पहले प्रियंका गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री की नीयत पर भरोसा करना मुश्किल है।
वहीं शुक्रवार को प्रियंका ने कहा था, “600 से अधिक किसानों की शहादत, 350 से अधिक दिन का संघर्ष, मोदी जी आपके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मार डाला, तब आपको कोई परवाह नहीं थी।”
यह भी पढ़ें : पांच साल से इंदौर है देश का सबसे साफ़ सुथरा शहर
यह भी पढ़ें : कोरोना पॉजिटिव इस डॉक्टर ने उड़ा दी सैकड़ों लोगों की नींद
यह भी पढ़ें : श्रद्धालुओं के लिए 30 नवम्बर तक करतारपुर साहिब की यात्रा में कोई बंदिश नहीं
प्रियंका ने कहा था, भाजपा नेता किसानों का अपमान करते हुए उन्हें आतंकवादी, देशद्रोही, गुंडे, उपद्रवी कहा लेकिन तब प्रधानमंत्री चुप रहे, लेकिन अब चुनाव में हार दिखने लगी तो आपको अचानक इस देश की सच्चाई समझ में आने लगी कि यह देश किसानों ने बनाया है, यह देश किसानों का है।