जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज लखनऊ में यूपी कांग्रेस का महिला घोषणा पत्र जारी किया।
‘शक्ति विधान’ नाम के घोषणा पत्र को जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “हमने महिला घोषणापत्र को 6 हस्सों में बांटा है, स्वाभिमान, स्वावलंबन, शिक्षा, सम्मान, सुरक्षा और सेहत।”
उन्होंने कहा, ”हमने घोषणापत्र में ये घोषणा की है कि नए सरकारी पदों में आरक्षण प्रावधानों के अनुसार 40 फीसदी महिलाओं की नियुक्ति होगी।”
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि राजनीति में हम 40 फीसदी हिस्सेदारी से शुरू कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि ये एक दिन 50 फीसदी बने। उन्होंने कहा कि कामकाजी महिलाओं के लिए 25 शहरों में सुरक्षित और नवीनतम सुविधाओं वाले छात्रावास बनाए जाएंगे, मनरेगा में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : बिहार में शराबबंदी को दिखाया ठेंगा ! समस्तीपुर में 3 मजदूरों की मौत
यह भी पढ़ें : यूपी बीजेपी के नारे में हिंदी के साथ उर्दू के इस्तेमाल पर जावेद अख्तर ने ली चुटकी
यह भी पढ़ें : ‘मास्टर ब्लास्टर’ की बेटी सारा तेंदुलकर का मॉडलिंग वाला VIDEO अपने देखा क्या ?
प्रियंका ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान समय में सिर्फ 9.4 प्रतिशत महिलाएं कामकाजी हैं। महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण का मतलब यह है कि कांग्रेस यदि 20 लाख रोजगार देगी तो आठ लाख रोजगार महिलाओं के लिए होंगे।
We prepared ‘women manifesto’ where we want to say we actually want to empower them. We’ll have to create environment where shackles can be broken with their opinion, where they get full participation in politics&participation in society that ends their exploitation: Priyanka GV pic.twitter.com/gOxHvwjjs5
— ANI UP (@ANINewsUP) December 8, 2021
उन्होंने कहा कि इसके अलावा अपने संस्थानों में 50 प्रतिशत पदों पर महिलाओं को अवसर देने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों- संस्थानों को करों में छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : मौजूदा कोरोना वैक्सीन ओमिक्रॉन वेरिएंट से लड़ने में कारगर: WHO
यह भी पढ़ें : संसदीय दल की मीटिंग में क्या बोली सोनिया गांधी?
यह भी पढ़ें : भारत में बढ़ी गरीबी और असमानता, सिर्फ 10% लोगों के पास 57 फीसदी इनकम : रिपोर्ट
प्रियंका ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय 10 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाएगा। राशन की 50 प्रतिशत दुकानों का प्रबंधन और संचालन महिलाओं को दिया जाएगा। इसके अलवा शिक्षा में लड़कियों को आगे ले जाने के लिए बारहवीं की छात्राओं को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि स्नातक में नामांकित लड़कियों को स्कूटी मिलेगी, महिलाओं को हर साल तीन गैस सिलेंडर मुफ़्त मिलेंगे। परिवार में पैदा होने वाली प्रत्येक बालिका के लिए एक एफडी बनवाई जाएगी। साथ ही पुलिस बल में 25 फीसदी महिलाओं को नौकरी देने की घोषणा की गई है।