जुबिली न्यूज़ डेस्क
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन में मारे गए सुलेमान के परिजनों से बिजनौर में मुलाकात की। प्रियंका पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया।
सुलेमान की मौत 20 दिसंबर को हुई थी। उनकी मौत CAA के खिलाफ भड़की हिंसा में मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रियंका गांधी ने बिजनौर में उसके परिजनों से मुलाकात की।
उत्तर प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा आज बिजनौर में अनस के परिवारजनों से मिलीं l अनस की मौत 20 दिसंबर को हुए नागरिकता संशोधन एक्ट के ख़िलाफ़ चल रहे विरोध के दौरान भड़की हिंसा में हुई थी l उन्होंने कहा “भारतीयता का जो सबूत है उसको मांगने की इजाज़त नहीं है किसी को l” pic.twitter.com/7Q0ZmAnkkO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2019
वहीं इसी हिंसा में मारे गए अनस के परिजनों से भी मुलाकात की। अनस की भी मौत 20 दिसंबर को हुई थी। CAA के खिलाफ हुई हिंसा में अनस को अपनी जान गंवानी पड़ी। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीयता का जो सबूत है उसको मांगने की इजाजत नहीं है किसी को।
बता दें कि CAA के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन किया जा रहा है। पिछले दिनों यूपी, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत कई स्थानों पर भारी विरोध प्रदर्शन किया गया था। हालांकि विरोध अभी भी चल रहा है, लेकिन हिंसक प्रदर्शन कुछ कम हुआ है।
यह भी पढ़ें : UPSSSC की 24 और 26 दिसंबर को होने वाली परीक्षा टली
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सीएए से उपजी हिंसा के मायने