Wednesday - 13 November 2024 - 11:49 AM

#KotaTragedy : प्रियंका बोलीं- मायावती को पीड़ितों से मिलने जाना चाहिए

जुबिली न्यूज़ डेस्क

राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत को लेकर मायावती के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मायावती को निकलना चाहिए और पीड़ितों से मिलने जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, मैंने इस मुद्दे का विवरण लिया है और कांग्रेस की एक टीम इस मामले पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वहां गई है।

बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पहुंची, जहां उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के बाद पुलिस की कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया।

क्या कहा था मायावती ने

राजस्थान के कोटा में एक महीने के अंदर करीब सौ बच्चों की हुई मौत पर बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से मांओं का गोद उजड़ना अति-दुःखद और दर्दनाक है। लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत और उनकी सरकार इसके प्रति अब भी उदासीन, असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार रवैया अपनाए हुए हैं जोकि अति-निन्दनीय है।’

उन्होंने कहा, ‘इस मामले में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और खासकर महासचिव प्रियंका गांधी भी चुप्पी साधे रखना बेहद दुःखद है। अच्छा होता कि वो यूपी की तरह उन गरीब पीड़ित मांओं से भी जाकर मिलतीं, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही के कारण उजड़ गई हैं।’

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, ‘अगर कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की मांओं से नहीं मिलती हैं, तो यहां अभी तक किसी भी मामले में यूपी पीड़ितों के परिवार से मिलना उनका यह सिर्फ राजनैतिक स्वार्थ और नाटकबाजी ही मानी जाएगी, जिससे यूपी की जनता को सर्तक रहना चाहिए।’

यह भी पढ़ें : टेस्ट में क्यों बेस्ट है लाबुशाने

यह भी पढ़ें : ये जिद हमें कहां ले जायेगी 

यह भी पढ़ें : निपटा लें जरूरी काम, 8 जनवरी को हो सकती है हड़ताल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com