जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली.कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के दिल्ली बंगले में रहने की मियाद खत्म हो रही है. इस 31 जुलाई तक ही प्रियंका लोधी स्टेट स्थित सरकारी आवास में रह सकती हैं. इसके बाद इन्हें यह बंगला छोड़ना पड़ेगा. दिल्ली वाला बंगला छोड़ने का नोटिस मिलने के फ़ौरन बाद प्रियंका गांधी के लिए लखनऊ स्थित शीला कौल वाला बंगला संवारा जाने लगा था, लेकिन अब प्रियंका ने लखनऊ के बजाय अपने लिए दूसरा शहर तलाश लिया है.
प्रियंका गांधी ने अपनी रिहाइश के लिए जो नया ठिकाना चुना है उसमें थ्री लेयर सुरक्षा का इंतजाम पहले से ही है, साथ ही प्रियंका की निजी सुरक्षा भी साथ रहेगी. प्रियंका गांधी लोधी स्टेट दिल्ली वाला बंगला छोड़ने के बाद अब गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड स्थित अरालिया सोसायटी में रहेंगी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जिस जगह को अपने नए ठिकाने के रूप में चुना है वह गुरुग्राम की सबसे महंगी सोसायटी है. इस सोसायटी की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कांग्रेस महासचिव ने यहाँ रहने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें : प्रियंका ने बताया यूपी में कैसे बढ़ रहा है कोरोना, कहा- सरकार के पास नहीं कोई जवाब
यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ती रफ्तार के बीच क्या बोले राहुल-प्रियंका
यह भी पढ़ें : मौजूं है प्रियंका गांधी का यह सवाल
यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी बोलीं-कोरोना से लोग त्रस्त, पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ा सरकार जनता पर कर रही वार
सुरक्षा के साथ-साथ इस जगह को चुनने के पीछे प्रियंका गांधी का मकसद यह है कि गुरुग्राम दिल्ली से लगा इलाका है. इस जगह पर रहते हुए पूरे देश की राजनीति पर नज़र रखी जा सकती है. इस जगह पर रहकर प्रियंका का सभी वरिष्ठ नेताओं से लगातार सम्पर्क बना रहेगा.
पहली अगस्त से प्रियंका का नया पता गुरुग्राम होगा. नए आवास में प्रियंका का सामान शिफ्ट होना शुरू हो गया है.