Monday - 28 October 2024 - 3:10 AM

1500 गांव तक पहुंचेगा प्रियंका गांधी का संदेश, तैयार हुई कार्ययोजना

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ पर हुई, जिसमें जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन भी उपस्थित रहे। तय हुआ कि आपकी पार्टी- अपने गांव अभियान के प्रथम चरण के तहत 10 मार्च से 20 मार्च तक 1500 गांवों तक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का संदेश पहुंचाया जाएगा।

पार्टी ने 2024 के चुनाव के लिए कमर कस ली

बता दे कि इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रदेश में संगठन का काम मजबूती के साथ कर रही है। पार्टी ने 2024 के चुनाव के लिए कमर कस ली है।

ये भी पढ़ें-नौ विपक्षी नेताओं ने PM मोदी को लिखा पत्र, जानें क्या है वजह

पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय अब पुनः कांग्रेस की तरफ वापस आ रहा है। सिद्दीकी ने कहा कि चुनाव नजदीक है, इसलिए ये जरूरी है कि जो भी लोग 18 साल के हो गए हैं, उनका नाम निर्वाचन नामावली में शामिल कराया जाए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव अनिल यादव ने संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करने की सलाह दी।

1500 गांवों तक कांग्रेस का संदेश

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के ऊपर हो रहे अत्याचार और बुल्डोजर नीति के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस आपकी पार्टी- अपने गांव अभियान के तहत 10 मार्च से 20 मार्च तक 1500 गांवों तक कांग्रेस का संदेश पहुंचाएगी। इस अभियान के तहत जिला अल्पसंख्यक कमेटी रोज दो गांवों में बैठक कर वहां प्रियंका गांधी का संदेश देगी और ग्राम सभा अध्यक्ष नियुक्त करेगी। वहीं शहर कमेटियां वकीलों, डॉक्टरों और शिक्षकों के बीच प्रियंका गांधी का संदेश देंगी।

ये भी पढ़ें-प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को लेकर किया खुलासा, जानें क्या

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com