न्यूज डेस्क
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरने के बाद लगातार कांग्रेसी बीजेपी को कोस रहे हैं। राहुल गांधी से लेकर अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोला। इसी कड़ी में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है।
प्रियंका गांधी ने कहा-एक दिन बीजेपी को अहसास होगा कि हर चीज नहीं खरीदी जा सकती। हर चीज पर जोर-जबर्दस्ती नहीं चल सकती और हर झूठ का आखिर में पर्दाफाश हो जाता है।
वहीं दूसरे ट्वीट में प्रियंका गांधी ने कहा, कि तब तक देश के नागरिकों के पास भ्रष्टाचार और लोगों के हितों की सुरक्षा करने वाली संस्थाओं पर योजनाबद्ध आक्रमण को झेलने के अलावा कोई चारा नहीं है।
Until then I suppose, the citizens of our country will have to endure their unbridled corruption, the systematic dismantling of insitutions that protect the people’s interests and the weakening of a democracy that took decades of toil and sacrifice to build.
2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 23, 2019
गौरतलब है कि कर्नाटक में मंगलवार को कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर गई। अब वहां बीजेपी सरकार बनाने का दावा करने जा रही है।
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा था कि कर्नाटक में जेडीएस के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन स्वार्थी तत्वों की साजिश का शिकार हो गया। उनका कहना था कि पहले दिन से ही इस गठबंधन को अस्थिर करने की कोशिशें की जा रही थीं।
कर्नाटक में पिछले एक पखवारे से शह-मात का खेल चल रहा था। इस खेल में बाजी बीजेपी ने मारी। एचडी कुमारस्वामी सरकार मंगलवार को शक्ति परीक्षण के बाद गिर गई। उसे समर्थन दे रहे कुल 16 विधायक उसके पाले से खिसक गए थे। इसके बाद भाजपा सरकार बनाने की तैयारी कर रही है। विधायक दल की बैठक के बाद आज ही पार्टी नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।