न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदान होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुंदेलखण्ड और पूर्वांचल के क्षेत्रों में ढेरा डालना शुरू कर दिया है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, उन्नाव और कानपुर में रैली करेंगे।
अभी तक रायबरेली और अमेठी में चुनाव प्रचार करने के बाद प्रियंका बुधवार से दो दिन के बुंदेलखंड के दौरे पर रहेंगीं। प्रिंयका गांधी 24 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बंदेलखड की लोकसभा क्षेत्रों में रोड शो और रैलिया करेंगी।
इसके बाद प्रियंका गांधी फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र के खागा और गाजीपुर में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। उसके बाद, बुंदेलखंड के महोबा में रोड शो और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत राठ में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगी।
जब पूरा बुंदलेखंड, वहाँ के नर नारी, स्कूलों के बच्चे, फसलें और पशु-पक्षी भयंकर सूखे का आतंक झेल रहे हैं हमारे प्रधान प्रचारमंत्री के स्वागत में पीने का पानी टैंकरों से बाँदा की सड़कों पर उड़ेला जा रहा है। यह चौकीदार हैं या दिल्ली से पधारे कोई शहंशाह? pic.twitter.com/LV4IYuwn2g
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 23, 2019
बुंदेलखण्ड पहुंचने से पहले प्रियंका ने पीएम मोदी और यूपी की योगी सरकार को घेरना भी शुरू कर दिया है। प्रियंका ने ट्वीट करके एक वीडियो शेयर किया और कहा,
‘जब पूरा बुंदलेखंड, वहाँ के नर नारी, स्कूलों के बच्चे, फसलें और पशु-पक्षी भयंकर सूखे का आतंक झेल रहे हैं हमारे प्रधान प्रचारमंत्री के स्वागत में पीने का पानी टैंकरों से बाँदा की सड़कों पर उड़ेला जा रहा है। यह चौकीदार हैं या दिल्ली से पधारे कोई शहंशाह?’
आमतौर अपने भाषणों में पीएम मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को युवराज कह कर तंज कसते हैं, लेकिन ये ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को शहंशाह बताया है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा 24 अप्रैल को लखीमपुर खीरी में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट, उन्नाव में दोपहर दो बजे और कानपुर में शाम 3 बजकर 30 मिनट पर होगी।
बताते चलें कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होनी है। राज्य में 3 चरणों में वोटिंग हो चुकी है। राज्य में अब 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी. वहीं, 23 मई को वोटों की गिनती होगी।