जुबिली न्यूज डेस्क
हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर पीड़िता को न्याय दिलाने की मुहिम चल रही है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी योगी सरकार पर हमलावर है। दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
इसके बाद पुलिस ने उन्हें एफ 1 गेस्ट हाउस में कुछ देर रखा और फिर वापस दिल्ली के लिए रवाना कर दिया। इससे पहले ग्रेटर नोएडा के पास यूपी पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई, इस दौरान धक्कामुक्की में राहुल गांधी भी ज़मीन पर गिर पड़े और उनके हाथ के अंगुठे में चोट भी आई।
बता दें कि गुरुवार दोपहर दिल्ली से कुछ दूरी पर जब दोनों नेताओं का काफिला ग्रेटर नोएडा के करीब पहुंचा, तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प भी हुई। पुलिस ने राहुल और प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया।
दुख की घड़ी में अपनों को अकेला नहीं छोड़ा जाता।
UP में जंगलराज का ये आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है।
इतना मत डरो, मुख्यमंत्री महोदय!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 1, 2020
हाथरस न जाने देने पर राहुल गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा दुख की घड़ी में अपनों को अकेला नहीं छोड़ा जाता। यूपी में जंगलराज का ये आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है। इतना मत डरो, मुख्यमंत्री महोदय!
एक घमंडी सत्ता मासूम बच्चियों के मृत शरीरों पर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है। अन्याय को रोकने के बजाए, खुद अन्याय कर रही है।
महिलाओं के लिए एक सुरक्षित समाज और प्रदेश के लिए- जहां वो आज़ादी से जी सकें और आगे बढ़ सकें – हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 1, 2020
वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि एक घमंडी सत्ता मासूम बच्चियों के मृत शरीरों पर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है। अन्याय को रोकने के बजाए, खुद अन्याय कर रही है। महिलाओं के लिए एक सुरक्षित समाज और प्रदेश के लिए- जहां वो आज़ादी से जी सकें और आगे बढ़ सकें – हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
हाथरस जाने से हमें रोका। राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो बारबार हमें रोका गया, बर्बर ढंग से लाठियाँ चलाईं। कई कार्यकर्ता घायल हैं। मगर हमारा इरादा पक्का है। एक अहंकारी सरकार की लाठियाँ हमें रोक नहीं सकतीं। काश यही लाठियाँ, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती। pic.twitter.com/lRq9kLSHJz
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 1, 2020
अपने दूसरे ट्वीट में प्रियंका ने कहा कि हाथरस जाने से हमें रोका। राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो बारबार हमें रोका गया, बर्बर ढंग से लाठियाँ चलाईं। कई कार्यकर्ता घायल हैं। मगर हमारा इरादा पक्का है। एक अहंकारी सरकार की लाठियाँ हमें रोक नहीं सकतीं। काश यही लाठियाँ, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि लाला लाजपत राय ने कहा था मेरे तन पर पड़ा लाठी का एक एक वार अंग्रेजी राज के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। राहुल और प्रियंका गांधी के काफिले पर चल रहीं लाठियां भी योगी सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।
कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया कि बीजेपी सरकार की तानाशाही प्रवृत्ति और लापरवाह रवैया यूपी में मानवता का गला घोंट रहा है। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध निष्ठुर सरकार की पोल खोल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में अत्याचारी भाजपा सरकार द्वारा रोके जाने के बाद, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल श्री @RahulGandhi और श्रीमती @priyankagandhi के नेतृत्व में हाथरस की तरफ पैदल कूच कर चुका है।#JusticeForIndiasDaughters pic.twitter.com/rdC29EMmzG
— Congress (@INCIndia) October 1, 2020
"We will walk towards Hathras even if takes 2 or 3 days" says Priyanka Gandhi@priyankagandhi pic.twitter.com/FHSkABbIPu
— Kanwal Chadha (@KanwalChadha) October 1, 2020
इस दौरान प्रियंका गांधी की ओर से यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा गया। प्रियंका गांधी ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर गुस्सा चढ़ता है, मेरी 18 साल की बेटी है। हर महिला को गुस्सा चढ़ना चाहिए। हमारे हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि अंतिम संस्कार परिवार के बिना हो।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि प्रदेश की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार है, हर रोज प्रदेश में रेप की घटनाएं हो रही हैं। सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। आप हिंदू धर्म के रखवाले हैं, आपने ये स्थिति बना दी है कि एक पिता अपनी बेटी की चिता नहीं जलवा पा रहे हैं।
Priyanka Gandhi Vadra along with Congress workers walks along the Yamuna Expressway, after her vehicle was stopped by the authorities.
She is on her way to Harthras, to meet the family of the 19-year-old who was allegedly gang-raped. pic.twitter.com/1RP8Bvco8G
— ANI UP (@ANINewsUP) October 1, 2020
बता दें कि दिल्ली से कुछ दूरी पर जब दोनों नेताओं का काफिला ग्रेटर नोएडा के करीब पहुंचा, तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया, जिसके बाद राहुल और प्रियंका पैदल ही हजारों कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस के लिए रवाना हो गए। बता दें कि प्रशासन ने हाथरस की सीमाओं को सील किया हुआ है और धारा 144 लगाई गई है।
वहीं दूसरी ओर हाथरस मामले में SIT ने जांच शुरू कर दी है। आज एसआईटी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। इस मामले में एसाआईटी को 7 दिन में जांच रिपोर्ट में सौंपनी है। हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार को योगी सरकार ने 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही उनके परिवार में किसी एक को सरकार नौकरी और घर दिया जाएगा। साथ ये केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा।