स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में अब केवल कुछ घंटे बचे है। ऐसे में चुनाव प्रचार थम चुका है। पिछले दो महीनों से चली आ रही राजनीतिक पार्टियों के बीच जंगी जुबानी फिलहाल अब शान्ति की राह पर आ गई है।
एक तरफ बीजेपी जीत का दावा कर रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस कह रही है कि जनता इस बार मोदी को नकारने जा रही है। 23 मई को तय हो जायेगा कि मोदी दोबारा पीएम बनते हैं या फिर कोई और।
इन दो महीनों में कांग्रेस और बीजेपी की रार चरम पर देखने को मिली तो दूसरी ओर मायावती और अखिलेश ने मोदी सरकार को जमकर अपने रडार पर लिया है। दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने नई सरकार को लेकर बेहद चौंकाने वाली बात कही है। उन्होंने पूरे चुनाव के दौरान मोदी पर कटाछ किया था।
प्र्रियंका गांधी ने एक ट्वीट के माध्यम से नई सरकार को लेकर कहा है कि प्यारे दोस्तों, 60 दिनों से ‘एक व्यक्ति-एक वोट’ यानी सबकी राजनीतिक बराबरी का जोशीला चुनाव प्रचार अभियान आपके प्यार से सम्भव हुआ। बीजेपी की तमाम कोशिशों के बावजूद हमने चुनाव को रोजगार, खेती और कमाई के मुद्दों से भटकने नहीं दिया। 23 तारीख को न्याय और जनता की आवाज़ की जीत निश्चित है।
इसके बाद प्रियंका ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि बुद्ध ने कहा प्यार से खत्म होती है नफरत, यही अटल नियम है। उनके इस बयान के कई तरह की अटकलें लगायी जा रही है। थोड़ा पिछे जाये जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम होते थे और उस दौर में केंद्र में बीजेपी की सरकार हुआ करती थी। तब अटल जी बतौर पीएम गुजरात दौरे पर गए थे और मोदी को सलाह दी थी कि वह राजधर्म निभाया और लोगों के साथ न्याय करे। ऐसे में प्रियंका ने बुद्ध पूर्णिमा के सहारे मोदी पर तंज कस दिया है। अब देखना होगा कि 23 मई को जनता क्या फैसला करती है।