स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है। योगी सरकार कोरोना को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। इसके लिए योगी रोज बैठक भी कर रहे हैं लेकिन सूबे की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार सवाल उठ रहा है।
अब प्रियंका गांधी ने भी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर योगी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने प्रयागराज के कोटवा का एक वीडियो ट्वीट कर सरकार को घेरा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। लोग पानी और खाने की समस्या को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक व्यक्ति ये भी कह रहा है कि हम जानवर हैं, हमें पानी तक नहीं मिल रहा है।
प्रियंका वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि प्रयागराज के कोटवा बनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद मरीज सुविधाओं का बुरा हाल बयान कर रहे हैं। जमीन की सच्चाई मुख्यमंत्री जी के प्रचार से एकदम अलग है। यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में इन सुविधाओं के हाल को सुधारना बहुत जरूरी है।
प्रयागराज के कोटवा बनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद मरीज सुविधाओं का बुरा हाल बयान कर रहे हैं।
जमीन की सच्चाई मुख्यमंत्री जी के प्रचार से एकदम अलग है। यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में इन सुविधाओं के हाल को सुधारना बहुत जरूरी है। pic.twitter.com/RO1h03bcsc
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 1, 2020
इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने दो दिन पहले भानु गुप्ता के आत्महत्या करने के मामले को लेकर भी एक और ट्वीट किया था और लिखा था कि एक दुखद घटना में यूपी के भानु गुप्ता ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। काम बंद हो चुका था। इस शख्स को अपना और माता जी का इलाज कराना था। सरकार से केवल राशन मिला था लेकिन इनका पत्र कहता है और भी चीजें तो खरीदनी पड़ती हैं। और भी जरूरतें होती हैं। इसी के अगले ट्वीट में मोदी सरकार-2 पर हमला बोला था और लिखा था कि ..ये पत्र शायद आज एक साल के जश्न वाले पत्र की तरह ‘गाजे बाजे के साथÓ आपके पास न पहुंचे। लेकिन इसको पढि़ए जरूर। हिन्दुस्तान में बहुत सारे लोग आज इसी तरह कष्ट में हैं।
यह भी पढ़ें : सोनू सूद के साथ मिलकर जरुरतमंदों की मदद कर रहे यूपी के साधू बैजनाथ
यह भी पढ़ें : जायरा वसीम ने की ट्वीटर पर फिर वापसी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : … तो जन्नत में बदल गई होती यह ज़मीन
एक दुखद घटना में यूपी के भानु गुप्ता ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। काम बंद हो चुका था। इस शख्स को अपना और माता जी का इलाज कराना था। सरकार से केवल राशन मिला था लेकिन इनका पत्र कहता है और भी चीजें तो खरीदनी पड़ती हैं। और भी जरूरतें होती हैं..1/2https://t.co/A3Y6tBdexr
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 30, 2020
..ये पत्र शायद आज एक साल के जश्न वाले पत्र की तरह ‘गाजे बाजे के साथ’ आपके पास न पहुंचे। लेकिन इसको पढ़िए जरूर।
हिन्दुस्तान में बहुत सारे लोग आज इसी तरह कष्ट में हैं। 2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 30, 2020
बता दें कि कोरोना काल में कांग्रेस पहले से ज्यादा एक्टिव नजर आ रही है। प्रियंका के उत्तर प्रदेश में बढ़ती सक्रियता से योगी सरकार की नींद उड़ गई है। प्रियंका लगातार योगी सरकार को घेर रही है। कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के बल पर यूपी में एक बार फिर अपनी दमदार मौजूदगी का एहसास भी करा डाला है। प्रियंका के बढ़ते कद से न सिर्फ बीजेपी टेंशन में बल्कि सपा-बसपा की भी मुश्किलें बढ़ गई है। प्रवासी मजदूरों के सहारे प्रियंका की पापुलर्टी पहले से ज्यादा बढ़ गई। इसके साथ ही कांग्रेस को भी सियासी बढ़त मिलती साफ दिख रही है।
यह भी पढ़ें : सावधान : भारत में शुरु हो चुका है कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन
यह भी पढ़ें : WHO के खिलाफ भारत ने क्यों खोला मोर्चा ?