Tuesday - 29 October 2024 - 6:00 AM

प्रियंका गांधी ने बताया सरकार बनी तो क्या करेगी कांग्रेस

जुबिली न्यूज डेस्क

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसानों के मुद्दे पर बीजेपी को निशाने पर लिया है. प्रियंका ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में एक लाख से ज्यादा किसानों ने सुसाइड किया है. किसानों की न तो आय दो गुना हुई है और न ही एमएसपी दी गई है. उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर न सिर्फ एमएसपी की गारंटी दी जाएगी, बल्कि किसानों के लिए कर्जमाफी भी होगी.

देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं और इस वक्त हर दल अपने-अपने घोषणापत्र में किसानों के लिए ढेरों वादे कर रहे हैं. ऐसा ही वादा कांग्रेस ने भी किया है, जिसने कहा है कि वह किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देने वाली है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शन करने वाले किसानों की भी मांग यही है. वह सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि उन्हें फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए.

कृषि उपकरणों पर वसूली जा रही जीएसटी

वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया है, लेकिन उद्योगपतियों का लाखों करोड़ रुपये माफ हुए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आज देश में हर दिन 30 किसान आत्महत्या कर रहे हैं. बीजेपी राज में 1 लाख से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली. कृषि में इस्तेमाल होने वाली जरूरी वस्तुओं और उपकरणों पर जीएसटी वसूली जाती है.”

ये भी पढ़ें-यूपी की सहारनपुर सीट है बेहद खास, यहां के मतदाता बड़े-बड़ों को हरा चुके हैं चुनाव

कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया, “10 साल में न किसानों को एमएसपी मिली, न आय दोगुनी हुई. कर्ज में डूबे किसानों का एक पैसा माफ नहीं हुआ, लेकिन चंद उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ माफ कर दिया गया.”

कांग्रेस ने किसानों से क्या-क्या किया वादा?

देश के अन्नदाताओं से वादा करते हुए प्रियंका ने कहा, “कांग्रेस सरकार में किसानों का कर्ज माफ होगा. कृषि उपकरण जीएसटी मुक्त होंगे. एमएसपी की कानूनी गारंटी होगी. फसलों के नुकसान पर 30 दिन में मुआवजा मिलेगा. नई आयात-निर्यात नीति बनेगी.” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “कांग्रेस की सरकार ने किसानों का 72,000 करोड़ का कर्ज माफ किया था. कांग्रेस फिर आएगी. एमएसपी की गारंटी, कर्जमाफी और अच्छी आमदनी के साथ खुशहाली लाएगी.”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com