जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कांग्रेस ने मिशन 2022 के लिए कमर कस ली है. पार्टी अब तक 39 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर चुकी है. प्रियंका गांधी मिशन 2022 की तैयारियों के लिए 14 जुलाई से उत्तर प्रदेश के दौरे पर निकलने वाली हैं. प्रियंका लखनऊ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ उम्मीदवारों के चयन के लिए बातचीत करेंगी.
उत्तर प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी योगी आदित्यनाथ को चुनौती देने के लिए तैयारियां कर ही रही हैं. प्रियंका गांधी के मैदान में उतर जाने से मुकाबला चतुष्कोणीय होने की सम्भावना बढ़ गई है. बाकी ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा, ओवैसी की एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने का एलान कर ही दिया है.
कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी 14 जुलाई से दो-तीन दिन लखनऊ में रहेंगी. इन दो-तीन दिनों में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से चुनाव को लेकर मंथन के साथ-साथ कांग्रेस उम्मीदवार बनने के लिए आवेदन करने वाले नेताओं से भी मुलाक़ात करेंगी.
यह भी पढ़ें : स्मृति ईरानी को देखकर भावुक हुए कल्याण सिंह
यह भी पढ़ें : सीएम योगी के पूर्व सहयोगी राजभर ने बताया कि मुख्यमंत्री वो बोलते हैं जो …
यह भी पढ़ें : एसपी सिटी को थप्पड़ मारने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत क्या सिर्फ तमाशा देखने के लिए है
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद से चुनाव लड़ने वाले शायर इमरान प्रतापगढ़ी विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे. इनके अलावा नदीम जावेद और प्रदीप जैन आदित्य का भी चुनाव लड़ना तय है. प्रियंका गांधी अपने इस दौरे पर कई जिला व शहर अध्यक्षों से भी मुलाक़ात करेंगी.