न्यूज डेस्क
चुनाव आयोग में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ शिकायत पहुंची है। दरअसल हाल ही में प्रियंका अमेठी में चुनाव प्रचार के दौरान बच्चों के साथ दिखी थी। ये बच्चे मोदी के खिलाफ नारे लगा रहे थे। पहले नारे पर सवाल उठा था और अब बच्चों को चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल के खिलाफ शिकायत चुनाव आयोग में की गई है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का एक वीडियो पर बीजेपी ने विरोध दर्ज कराया है। वीडियो में प्रियंका गांधी बच्चों के साथ है। ये बच्चे नारा लगा रहे हैं। बच्चों द्वारा लगाए जा रहे नारे पर अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने पहले ही आपत्ति दर्ज करायी थी।
अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने चुनाव आयोग में चुनाव प्रचार के लिए बच्चों के इस्तेमाल के खिलाफ शिकायत की है और इस पर अपनी आपत्ति भी जताई है।
हाईकोर्ट के आदेश का दिया हवाला
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अपनी शिकायत में बांबे हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दिया है। आयोग ने कहा है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने 4 अगस्त 2014 के अपने आदेश में चुनाव आयोग को कहा था कि बच्चों को चुनाव प्रचार में शामिल न किया जाए।
हाईकोर्ट ने भी इन बाबत चुनाव आयोग को सभी राजनीतिक पार्टियों को निर्देश जारी करने का निर्देश दिया था।
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद चुनाव आयोग ने 21 फरवरी 2017 को सभी राजनीतिक पार्टियों को निर्देश दिया था कि चुनाव प्रचार में बच्चों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की शिकायत चुनाव आयोग को मिल चुकी है।