जुबिली स्पेशल डेस्क
बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी इस समय काफी सुर्खियों में है। दरअसल उनके बयान से दिल्ली की राजनीति में हलचल पैदा हो गई थी और उनके बयान पर दिल्ली में जमकर हंगामा हुआ।
दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमे बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी कहते नजर आ रहे हैं, “कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे। इसके बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उन्हें महिला विरोधी करार दिया।
इसके साथ कांग्रेस ने रमेश बिधूड़ी का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया। अब प्रियंका गांधी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और एक चैनल से बातचीत में इस बयान पर कहा है किे फिजूल की बात की हम चर्चा नहीं करते हैं।
वायनाड सांसद ने कहा कि दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और जो जरूरी मुद्दे हैं उन पर बात होनी चाहिए। इस दौरान उनके बयान को बेहूदा करार दिया।
इससे पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई और उसे महिला विरोधी पार्टी करार दिया। कांग्रेस ने कहा, “प्रियंका गांधी के संदर्भ में दिया गया बयान शर्मनाक नहीं, बल्कि बीजेपी औरतों के बारे में क्या सोचती है, इस बात को भी दर्शाता है। जिस आदमी ने भरे सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों और सजा न मिली हो, उससे और क्या ही उम्मीद की जा सकती है। ”