जुबिली न्यूज डेस्क
अमेठी से किशोरी लाल शर्मा (केएल शर्मा) को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. प्रियंका गांधी का कहना है कि केएल शर्मा का हमारे परिवार से वर्षों का नाता है. प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, ”केएल शर्मा अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे. उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है.”
”आज खुशी की बात है कि किशोरी लाल जी को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है. किशोरी लाल जी की निष्ठा और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण अवश्य ही उन्हें इस चुनाव में सफलता दिलाएगा.” अमेठी सीट गांधी परिवार का गढ़ रही है. 1999 के बाद पहली बार गांधी परिवार का कोई सदस्य अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहा है. 2019 में राहुल गांधी को अमेठी सीट से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार राहुल गांधी ने अमेठी की बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि केएल शर्मा अमेठी की गली-गली को जानते हैं. उन्होंने बताया कि केएल शर्मा ने लगातार मेहनत की है और मैं आपसे उम्मीद रखती हूं कि आप हमारा साथ देंगे. हम अमेठी में एक बार फिर सच्चाई की राजनीति और सेवा की राजनीति वापस लाने चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं 6 मई को फिर रायबरेली आऊंगी. हम सेवा की राजनीति करना चाहते हैं.