जुबिली न्यूज़ डेस्क।
केंद्र और अन्य राज्यों में जहां भी बीजेपी कि सरकार है वहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी काफी सक्रिय रहती हैं। प्रियंका हर-छोटी बड़ी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देती हैं और जरुरत पड़ने पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी करती हैं।
अब उन्होंने उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ने वालों पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश में बाबासाहेब आंबेडकर जी की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा। अब जालौन में महात्मा गांधीजी की मूर्ति को तोड़ा गया है।”
कुछ दिनों पहले उप्र में बाबासाहेब अम्बेडकर जी की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा। अब जालौन में महात्मा गांधीजी की मूर्ति को तोड़ा गया।
मूर्ति तोड़ने वाले कायरों, जीवन में यही तुम्हारी उपलब्धि है कि रात के अंधेरे में छिपकर तुम देश के महापुरुषों..
1/2https://t.co/MrEuvgW7TL— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 14, 2019
उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा, ”मूर्ति तोड़ने वाले कायरों, जीवन में यही तुम्हारी उपलब्धि है कि रात के अंधेरे में छिपकर तुम देश के महापुरुषों का अपमान करने की कोशिश करते हो? मूर्तियों पर हमला करके इन महापुरुषों की महानता का एक अंश भी तुम हिला-डुला नहीं सकते।”
बता दें कि जालौन में शहर के स्टेशन रोड स्थित गांधी इंटर कालेज के गेट के ऊपर लगी बापू की प्रतिमा खंडित कर दी है। सुबह जब स्कूल के चौकीदार ने देखा कि तीन ओर जालियों से घिरी प्रतिमा का सिर धड़ से अलग पड़ा था तो उसने प्रिसिंपल को सूचना दी गई। प्रिसिंपल ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को जानकारी दी।
महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ने की खबर फैलने के बाद कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर नए सिरे से महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने और शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले पर एसपी अवधेश सिंह ने कहा कि एफआईआर दर्ज की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : डूबती Economy को बचाने के लिए ये हैं निर्मला का फॉर्मूला
यह भी पढ़ें : एक ही फील्ड पर खेल रहे हैं भारत-पाकिस्तान