Monday - 28 October 2024 - 8:05 PM

‘सोने और मंगलसूत्र’ वाली टिप्पणी पर प्रियंका का PM पर पलटवार, बोलीं-‘मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश के लिए कुर्बान हो गया

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को पीए मोदी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े नेता ने नैतिकता छोड़ दी है, लोगों के सामने नाटक करते हैं और सच्चाई के रास्ते पर नहीं चलते हैं।

प्रियंका गांधी यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा दौर में विपक्ष की आवाज दबाया जा रहा है। इतना ही नहीं उनके बैंक खाते जब्त करके और दो सीएम को जेल में डालकर उन्हें कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।

कांग्रेस की बड़ी नेताओं में शुमार प्रियंका गांधी ने कहा कि आपको ‘सुपरमैन’ की छवि दिख गई लेकिन मिले आपको ‘मेहंगाईमैन’। सच्चाई यह है कि सरकार ने इन 10 वर्षों में आपके लिए कोई काम नहीं किया।

प्रियंका गांधी आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक रैली के दौरान कहा, कि पिछले 2 दिनों में अब ये शुरू हुआ है कि कांग्रेस के लोग आपका मंगलसूत्र और सोना छीनना चाहते हैं। 70 सालों से ये देश स्वतंत्र है, 55 सालों के लिए कांग्रेस की सरकार रही तब क्या किसी ने आपका सोना छीना और आपके मंगलसूत्र छीने? जब देश में जंग हुई थी तब इंदिरा गांधी ने अपना सोना देश को दिया था और मेरी मां का मंगलसूत्र (राजीव गांधी) इस देश को कुर्बान हुआ है।

उन्होंने कहा,कि अगर मोदी जी ‘मंगलसूत्र’ का महत्व समझते तो ऐसी बातें नहीं कहते। प्रियंका गांधी ने नोटबंधी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं की बचत छीन ली। किसानों के विरोध के दौरान 600 किसानों की जान चली गई, क्या मोदी जी ने उन विधवाओं के ‘मंगलसूत्र’ के बारे में सोचा? जब मणिपुर में एक महिला को नग्न कर घुमाया गया, तब मोदी जी चुप थे, क्या उन्होंने उनके ‘मंगलसूत्र’ के बारे में सोचा? आज वह वोट के लिए महिलाओं से ऐसी बातें कह रहे हैं, उन्हें डरा रहे हैं ताकि वे डरकर वोट करें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com