Monday - 28 October 2024 - 6:58 AM

उन्नाव कांड : योगी के लिए गले की हड्डी, सड़क पर उबाल, प्रियंका ने पूछा सवाल

स्पेशल डेस्क

उन्नाव । उन्नाव रेप पीडि़ता जिंदगी की जंग हार गई है। उसके दम तोडऩे के बाद यूपी की सियासत में भी घमासान मच गया है। योगी सरकार को घेरने में पूरा विपक्ष लग गया है। जहां एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे तो दूसरी ओर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी एक्शन में नजर आ रही है।

प्रियंका देर किये बगैर उन्नाव जा पहुंची। उधर लखनऊ में इस मामले पर बहुजन समाज पार्टी(बसपा)अध्यक्ष मायावती ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर यूपी की राज्यपाल आनंन्दीबेन पटेल से मुलाकात कर संवैधानिक दखल देने की अपील की है। लखनऊ में कांग्रेस पार्टी ने योगी सरकार को घेरते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं कांग्रेस के प्रदर्शन पर यूपी पुलिस ने जमकर कांग्रेसियों पर लाठियां चलायी है।

प्रियंका ने शनिवार की दोपहर उन्नाव पहुंचकर गैंगरेप पीडि़ता के परिजनों से मुलाकात की है। इसके बाद प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि यूपी में महिलाएं असुरक्षित हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सूबे के मुखिया कहते हैं कि प्रदेश से गुंडे भाग गए। उनके लिए उत्तर प्रदेश में जगह नहीं। हकीकत तो यह है कि राज्य में सिर्फ गुंडों के लिए जगह हैं, महिलाओं और बहनों के लिए कोई जगह नहीं। प्रियंका ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि योगी राज में बच्चियां स्कूल जाने से डरती हैं।

महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के अत्याचार व आपराधिक वारताद पर लगाम लगाने में नाकम है। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार को न्याय मिलना चाहिए। इस अवसर पर प्रियंका ने गैंगरेप पीडि़त के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि उनकी पार्टी उनके साथ है।

प्रियंका गांधी ने पीडि़ता के पिता और बहन से मुलाकात की है और पूरी घटना की जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों को बचाने में लगी रही। आरोपित पक्ष के लोग सत्ता से जुड़े हैं।

बता दें कि पिछले गुरुवार को उन्नाव के बिहार इलाके में बलात्कार पीडि़त एक युवती को आरोपियों ने जलाकर मारने की कोशिश की थी। उसे 90 प्रतिशत जली अवस्था में लखनऊ लाया गया और उसी दिन इलाज के लिये दिल्ली भेजा गया जहां कल देर रात उसकी मौत हो गई ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com