जुबिली न्यूज़ डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल ‘पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना’के तहत उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों के साथ मंगलवार को वर्चुअल संवाद किया।
पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में स्ट्रीट वेंडर्स की बहुत बड़ी भूमिका है। यूपी से जो पलायन होता था उसे कम करने में भी रेहड़ी-पटरी के व्यवसाय की बहुत बड़ी भूमिका है। इसलिए पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पहुंचाने में भी यूपी आज पूरे देश में नंबर वन है।
इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जुड़े। बता दें कि यूपी सरकार ने बताया था कि पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना की सभी तीनों श्रेणियों आवेदन, स्वीकृति और ऋण वितरण में प्रदेश पहले स्थान पर है।
प्रवक्ता ने बताया था कि केंद्र सरकार ने कोविड–19 से प्रभावित हुए पटरी दुकानदारों और फेरीवालों को अपनी आजीविका फिर से शुरू करने में मदद करने के लिए पिछली एक जून को ‘पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना’ शुरू की थी।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए उत्तर प्रदेश में 6।40 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर ने ऋण के लिए आवेदन किए। इनमें से 3,62,785 से अधिक आवेदनों के लिए ऋण स्वीकृत भी कर लिया गया है।
प्रियंका गांधी का ट्वीट
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने PM मोदी के संवाद पर कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों और छोटे व्यापारियों को कर्ज की नहीं, बल्कि विशेष सहायता पैकेज की जरूरत है।
यूपी में रेहड़ी-पटरी वालों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस की नेता ने कहा कि पूरे लॉकडॉउन में रेहड़ी-पटरी वालों, छोटे दुकानदारों पर भयंकर मार पड़ी। घर चलाना मुश्किल हो गया, रोजी-रोटी उजड़ गई।
रेहड़ी-पटरी वालों, दुकानदारों, छोटे व्यापारियों को आज लोन नहीं एक स्पेशल सहायता पैकेज की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : भारत के दो बैंक भी जैव-विविधता को नुकसान के लिए ज़िम्मेदार
यह भी पढ़ें : कहीं चिराग का ये वायरल वीडियो बिगाड़ न दे उनका पूरा खेल
यह भी पढ़ें : यूपी में फिर बदला ‘शराब की दुकान’ का समय