पॉलिटिकल डेस्क।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को अमेठी दौरे के दौरान पीएम मोदी की जाति से लेकर बीजेपी के राष्ट्रवाद तक सभी विषय पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि भगवा दल के उम्मीदवार पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के ज्यादातर प्रत्याशी व्यक्तिगत छवि के बजाय मोदी के नाम पर वोट मांगते हुए ‘मैं ही मोदी’ नारे का सहारा ले रहे हैं।‘मैं ही मोदी’में कौन सा राष्ट्रवाद है ?
राष्ट्रवाद का मतलब देशभक्ति और देशप्रेम होता है। देश कौन है? देश की जनता और उसका प्रेम है। अगर आपको सिर्फ अपना ही मोह है तो यह कैसा राष्ट्रवाद है?’ प्रधानमंत्री अपने ही क्षेत्र में एक भी गांव में नहीं गये, किसी से यह नहीं पूछा कि आपकी क्या समस्याएं हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियां जनविरोधी, युवा विरोधी और किसान विरोधी रही हैं। यहां आवारा पशुओं की बहुत समस्या है। किसान रात-रात भर बैठकर फसल की चौकीदारी करते हैं। अब भी कई जगहों पर बिजली नहीं आती है।
प्रियंका गांधी को नहीं मालूम पीएम मोदी की जाति
प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खुद को ‘अति पिछड़ा’ बताने पर कहा कि मुझे नहीं मालूम कि प्रधानमंत्री कौन सी जाति के हैं। मेरे ख्याल से विपक्ष ने कभी इस तरीके से बात नहीं की।
गौरतलब है कि कन्नौज में एक चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने एसपी-बीएसपी पर बरसते हुए कहा था कि ये दोनों पार्टियां उनकी जाति को लेकर प्रमाण पत्र बांट रही हैं, जो खेल उन्होंने कभी खेला नहीं। पीएम मोदी ने कहा कि वह तो छोटी जाति से आते हैं और अति पिछड़े वर्ग में पैदा हुए हैं।
बता दें कि राहुल अमेठी से चौथी बार चुनाव मैदान में हैं। राहुल का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है। अमेठी में 6 मई को मतदान होना है।