न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वाती सिंह द्वारा अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज एक मामले को लेकर लखनऊ कैंट के क्षेत्राधिकारी (सीओ) को धमकी देने के मामले में योगी सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है। हालांकि, सीएम योगी ने इस मामले में मंत्री का तलब किया और डीजीपी से मामले की छानबीन के आदेश दे दिए हैं। लेकिन पूरा विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार योगी सरकार पर हमलावर है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ कैंट के सीओ को धमकी मामले में आरोपी मंत्री स्वाति सिंह के बहाने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट पर योगी सरकार पर हमला करते हुए सवाल किया कि घोटाले में शामिल बड़ी मछलियों को गिरफ्तार क्यों नहीं करते?
यूपी में भाजपा सरकार की मंत्री बोलती हैं कि ऊपर से आदेश है, घोटालेबाज पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। ये “ऊपर” कौन है जो चाहता कि घोटालेबाजों पर कार्रवाई न हो।
DHFL-पीएफ घोटाला, सिडको-PF, होमगार्ड वेतन घोटाला, LDA घोटाला।
इन सारे घोटालों में बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 17, 2019
प्रियंका गांधी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, यूपी में बीजेपी सरकार की मंत्री बोलती हैं कि ऊपर से आदेश है, घोटालेबाज पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। ये ‘ऊपर’ कौन है जो चाहता कि घोटालेबाजों पर कार्रवाई न हो. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि DHFL-पीएफ घोटाला, सिडको-PF, होमगार्ड वेतन घोटाला, LDA घोटाला इन सारे घोटालों में बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
गौरतलब है कि मंत्री स्वाति सिंह द्वारा लखनऊ की एक सीओ को धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में मंत्री सीओ को एक ठेकेदार के खिलाफ जांच के लिए हड़काते हुए कोई कार्रवाई न करने की हिदायत दे रही हैं।
इस प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वाति सिंह से नाराज बताए जा रहे हैं। सीएम योगी ने मंत्री को फटकार लगाते हुए 5 कालिदास मार्ग तलब किया है। सीएम ने डीजीपी से पूरे मामले पर रिपोर्ट भी मांगी है।