जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव का प्रचार ज़ोर-शोर से चल रहा है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर चुनावी मंचों से हमला बोल रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा मैं प्रधानमंत्री जी को चुनौती देती हूं कि वो एक चुनाव बेरोज़गारी और महंगाई के आधार पर लड़ें. वो इस आधार पर लड़ें कि उन्होंने विकास के लिए क्या किया है. जनता को बताएं कि क्या किया है और क्या करना चाहते हैं.
प्रियंका गांधी बोलीं दिख रहा है कि जनता बदलाव चाहती है. जनता समझ गई है कि महंगाई, बेरोज़गारी बहुत बढ़ गई है. इसका इन्होंने कोई इलाज नहीं दिखाया है. कुछ नहीं किया है इसको कम करने के लिए इसलिए जनता नई सरकार चाहती है. प्रियंका गांधी इन दिनों अमेठी और रायबरेली में चुनाव प्रचार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-गौतम नवलखा को सुप्रीम कोर्ट से मिली ज़मानत
राहुल गांधी ने सोमवार को एक चुनावी सभा में प्रियंका गांधी का शुक्रिया अदा किया था.राहुल ने कहा था. मैं जब पूरे देश में प्रचार कर रहा हूं, मेरी बहन यहां मेरे लिए ख़ून पसीना बहा रही है. राहुल गांधी पहली बार रायबरेली सीट से इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. अमेठी से कांग्रेस ने स्मृति इरानी के ख़िलाफ़ केएल शर्मा को टिकट दिया है. रायबरेली से बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है.