स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर बीजेपी को अपने निशाने पर लिया है। उन्होंने बड़ा हमला बोलते हुए शुक्रवार को कहा कि बीजेपी जनता को गुमराह कर रही है और वादा पूरा नहीं करती है।
इतना ही नहीं प्रियंका गांधी यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी जनता को गुमराह कर चरणबद्ध तरीके से संस्थानों को बर्बाद करने में जुट जाती है।
प्रियंका ने शुक्रवार को ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि देश की जनता को गुमराह करती है और फिर उन्हें ही मूर्ख बनाती है लेकिन इस बार देश का युवा मैदान में डटा हुआ है और वह अपने अधिकारों के मामले में पीछे नहीं हटने वाला।
क्रोनोलोजी समझिए आप
👉पहले वो आपसे दो करोड़ नौकरियां का वादा करेंगे
👉फिर वो सरकार बनाएंगे
👉फिर वो आपकी यूनिवर्सिटीज बर्बाद करेंगे
👉फिर वो देश का संविधान बर्बाद करेंगे
👉फिर आप प्रोटेस्ट करेंगे
👉फिर वो आपको “फूल” बोलेंगेलेकिन यंगिस्तान मैदान में डटा रहेगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 27, 2019