जुबिली न्यूज डेस्क
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा नीलम उपाध्याय संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. प्रियंका भाई की शादी के फंक्शन को खूब एंजॉय कर रही हैं. गुरुवार को मेहंदी और संगीत की रात थी. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने अपनी होने वाली भाभी नीलम संग खूब ठुमके लगाए और शाम को रंगीन बना दिया. अब इस इवेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहे हैं.
भाभी संग खूब नाची प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा के भाई के संगीत फंक्शन के वायरल हो रहे तमाम वीडियो में से एक में, प्रिंयका चोपड़ा बॉलीवुड गानों पर अपनी परफॉर्मेंस से डांस फ्लोर पर आग लगाते हुए नजर आ रही हैं. प्रियंका ने अपनी फिल्म 7 खून माफ के गाने रोको ना टोको ना पर जबरदस्त डांस किया. इसके बाद उन्होने अपनी होने वाली भाभी संग स्टेज पर शानदार परफॉर्मेंस दी.
ननद-भाभी की जोड़ी ने अपने डांस से पूरी महफिल लूट ली. अप्रैल 2024 में अपने खूबसूरत रोका सेरेमनी के बाद, प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ ने अगस्त 2024 में नीलम से सगाई की थी.
निक संग प्रियंका ने दिए पोज
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भी अपने साले साहब की शादी में शरीक होने के लिए भारत पहुंच गए हैं. बीती रात प्रियंका ने भाई की संगीत सेरेमनी में अपने मिस्टर हसबैंड संग खूब तस्वीरें क्लिक कराईं.
इस दौरान कपल मैचिंग ब्लू आउटफिट में जंच रहे थे. प्रियंका ने संगीत फंक्शन के लिए मरमेड स्टाइल का एक शानदार ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी किया था. वहीं निक शेरवानी में जंच रहे थे.
प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंट
प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस फिलहाल महेश बाबू के साथ एसएस राजामौली की एसएसएमबी29 की शूटिंग में बिजी हैं. इस अपकमिंग मूवी की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है.
फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है लेकिन फैंस फिल्म में अभिनेत्री को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.