जुबिली न्यूज डेस्क
प्रियंका चोपड़ा भारतीय परंपराओं में खास आस्था रखती हैं. ग्लोबल आइकन कई बार अक्सर इसकी झलक भी दिखाती रहती हैं. फिलहाल प्रियंका चोपड़ा महाकुंभ 2025 में पवित्र डुबकी लगाने जा रही हैं. इस साल का सबसे बड़ा धार्मिक मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ था और ये 25 फरवरी को समाप्त होगा.इस दिव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. प्रियंका, भी आस्था के संगम महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंची हैं.
महाकुंभ पहुंचीं प्रियंक चोपड़ा
प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक क्लिप पोस्ट की है. इस क्लिप को देखकर ऐसा लग रहा है कि अभिनेत्री महाकुंभ 2025 के लिए जा रही हैं. एक्ट्रेस ने क्लिप कार के अंदर से रिकॉर्ड की है जिसमें शहर की एक झलक दिखाई गई है.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब प्रियंका चोपड़ा भारत में किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुई हों या किसी मंदिर का दौरा किया हो. एक्ट्रेस ने पिछले साल भी अपनी बेटी मालती मैरी और पति निक जोनस के साथ अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन किए थे. उस समय की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. वे मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भी बेटी संग दर्शन करने के लिए पहुंची थीं.
ये भी पढ़ें-सैफ अली खान के हमलावर ने किए कई बड़े खुलासे, बताया क्यों चुना करीना का घर
प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें को एक्ट्रेस को काफी टाइम से हॉलीवुड सीरीज और फिल्में करते हुए देखा जा रहा है. उन्होंने कई सालों से कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं की है. उनकी आखिरी रिलीज बॉलीवुड फिल्म साल 2016 में आई स्काई इज पिंक थी. वहीं फैंस एक्ट्रेस की फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं.
प्रियंका जल्द ही द ब्लफ, हेड्स ऑफ स्टेट्स, सिटाडेल सीजन 2 और जोनास ब्रदर्स के साथ एक हॉलिडे फिल्म में नजर आएंगी. ये भी रूमर्स है कि वह महेश बाबू के साथ एसएस राजामौली की अगली फिल्म का हिस्सा होंगी.