- दिल्ली में तीन गुना तक सस्ता हुआ कोरोना वायरस का इलाज
- प्राइवेट अस्पतालों में नई दरें लागू
जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली में कोरोना संक्रमण आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में संक्रमण इस कदर बढ़ गया है कि सरकारी अस्पतालों में सारे बेड फुल हो गए हैं और मरीज बैरंग लौट रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालों में इलाज इतना महंगा है कि हर आदमी इसे वहन नहीं कर सकता। इस संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिल्लीवासियों को राहत देते हुए निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज के लिए नई दरें लागू कर दी गई हैं।
इसके तहत प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना महामारी का इलाज कराने पर अब तीन गुना तक कम कीमत चुकानी होगी। गृह मंत्रालय ने नीति आयोग के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया था, जिसने नई दरों की सिफारिश की।
ये भी पढ़े: ‘चीन से आहत, पर ऑर्डर कैंसिल कोई नहीं करना चाहता’
ये भी पढ़े: बंदर ने ऐसा क्या किया जो तीन साल से बंद है बाड़े में
ये भी पढ़े: 6 साल में 18 मुलाकातों के बाद भारत को हासिल क्या है ?
कमेटी ने पीपीई किट के साथ आइसोलेशन बेड्स के लिए आठ हजार से दस हजार रुपए, बिना वेंटिलेटर के आईसीयू बेड का चार्ज 13000-15000 और वेंटिलेटर बेड के साथ 15000-18000 रुपये की दरों को लागू करने की सिफारिश की थी, जिसे मान लिया गया है। अभी ये कीमतें पीपीई किट को हटाकर 24000-25000, 34000-43000 और 44000-54000 रुपये थीं।
इस मामले में गृह मंत्रालय ने कहा, ‘दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए इलाज के लिए नई दरें लागू कर दी गई हैं।’ गृह मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली के 242 कंटेनमेंट ज़ोन में कल घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे पूरा किया गया। कुल 2.3 लाख लोगों का सर्वे किया गया।’
ये भी पढ़े: भारत चीन खूनी झड़प: 76 सैनिक अस्पताल में भर्ती, सीमा पर तनाव बरकरार
ये भी पढ़े: बेरोजगार हैं तो यहां मिलेगा पार्ट टाइम रोजगार
वहीं, गृह मंत्रालय ने कोरेाना वायरस को लेकर और जानकारी देते हुए बताया कि बैठकों की श्रृंखला में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा लिए गए फैसलों का तत्काल पालन करते हुए सैंपल की टेस्टिंग दोगुनी कर दी गई है। दिल्ली में 15 जून से 17 जून 2020 तक कुल 27,263 सैंपल इक_े किए गए जबकि पहले हर दिन 4,000-4,500 के बीच सैंपल इकट्ठे किए जा रहे थे।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण पिछले 24 घंटों में कहर बनकर टूटा और रिकॉर्ड 2877 नए मामले सामने आए। कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 50 हजार के करीब पहुंच गया है। इस दौरान कोविड-19 के 65 मरीजों की मौत भी हो गई।
दिल्ली सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2877 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 49979 हो गई है। मृतकों की संख्या 65 और बढ़कर 1969 पर पहुंच गई।