जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ ।15 वीं लखनऊ डिस्ट्रिक्ट चेस चैंपियनशिप लीग राउंड के सातवें और अंतिम चक्र में पृथ्वी ने तनिष्क को ड्रा पर रोककर चैंपियनशिप जीती।
प्रिसिशन चेस अकादमी में खेली जा रही चैंपियनशिप के सातवें राउंड में पहले बोर्ड पर समीर द्वारा प्रतियोगिता से नाम वापस लेने के चलते संयम को पूरा अंक प्राप्त हुआ।
दूसरे बोर्ड पर पवन बाथम (रेटिंग 1972) और मेधांश सक्सेना (रेटिंग 1657) के बीच खेले गए सिसिलियन डिफेन्स में पवन रूख वेर्सेज नाईट एंडिंग में बढ़त पर थे परन्तु मेधांश द्वारा थ्री फोल्ड क्लेम किया गया और बाज़ी ड्रा हो गयी।
तीसरे बोर्ड पर पृथ्वी सिंह (रेटिंग 1824) और तनिष्क गुप्ता (रेटिंग 1688) के बीच रूख पान एंडिंग में तनिष्क थोडा बेहतर स्थिति में थे परन्तु अंततः बाज़ी बराबरी पर छुटी।
चौथे बोर्ड पर अमन अग्रवाल (रेटिंग 1447) के प्रतियोगिता में देर से पहुचने के चलते शिवम पाण्डेय (रेटिंग 1408) को वाक ओवर मिल गया।
चैंपियनशिप की समाप्ति पर पृथ्वी 6 अंको के साथ विजेता रहे जबकि तनिष्क 5.5 अंको के साथ उपविजेता रहे संयम 4 अंक को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ वही मेधांश और शिवम के 3.5 – 3.5 अंक बने परन्तु टाई ब्रेक के चलते क्रमशः चौथा और पाचवां स्थान प्राप्त हुआ जबकि पवन 3 अंक को छठा और अमन 1 अंक को सातवाँ स्थान प्राप्त हुआ।
मथुरा में 3 अप्रैल से होने वाली स्टेट चैंपियनशिप में पृथ्वी, तनिष्क, संयम और मेधांश लखनऊ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।