Saturday - 26 October 2024 - 9:50 AM

Video : TEAM India के स्टार क्रिकेटर की बीच सड़क पर बेसबॉल बैट के साथ लड़की से हुई हाथापाई

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक महिला फैन ने पृथ्वी शॉ पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

पूरा मामला यह सारा वाकया मुंबई के सांताक्रूज में एक फाइव स्टार होटल से सामने आया है। हालांकि इस मामले में पुलिन ने तगड़ा एक्शन लिया है।

स्थानीय मीडिया की माने तो भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ हाथापाई करने वाली कोई और नहीं है बल्कि ब्लॉगर और यूट्यूबर सपना गिल है। इस मामले में अब उसकी गिरफ्तारी भी हो गई है।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पृथ्वी शॉ की तरफ से कहा गया है कि उन पर और उनके दोस्तों पर कुछ लोगों ने बेसबॉल के डंडों से हमला किया है।

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में पृथ्वी शॉ डंडा लिए दिख रहे और उनकी लडक़ी से हाथापाई भी हो रही है। उधर पृथ्वी शॉ के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार बेसबॉल के डंडों से हमला किया गया।

इतन ही नहीं आरोपियों ने कार का पीछा किया और पैसे नहीं देने पर झूठा केस करने की धमकी दी। सुरेंद्र ने 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

उधर गिरफ्तारी के बाद सपना गिल का मेडिकल भी कराया गया। अब सपना गिल को अब शुक्रवार (17 फरवरी) को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है। इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियों होने की उम्मीद है फिलहाल, आरोपी की ओर से कोई क्रॉस FIR नहीं कराई गई है।

मामला 15 फरवरी को मुंबई के सहारा स्टार होटल का बताया जा रहा है। इस होटल में क्रिकेट अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए आए थे।

पृथ्वी शॉ के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव ने 8 लोगों के खिलाफ शिकायत में कहा हैकि डिनर के दौरान अज्ञात आरोपी पृथ्वी शॉ के पास आए और सेल्फी लेने की मांग करने लग।

पहले पृथ्वी शॉ ने दो लोगों के साथ सेल्फी ली भी। हालांकि बाद में क्रिकेटर ने ये कहकर मना कर दिया है कि वो दोस्तों के साथ खाना खाने आए हैं और परेशान नहीं करना चाहते। मामला शांत होने के बजाये तब बढ़ गया जब ये लोग पृथ्वी शॉ का बाहर इंतजार करने लगे।

https://twitter.com/VibhuBhola/status/1626197977961496576?s=20

बाहर निकलने पर उन लोगों ने बेसबॉल के डंडे से पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद किसी भी तरह से दोस्तों ने पृथ्वी शॉ दूसरी कार से भेजा लेकिन शॉ के दोस्त की कार को जोगेश्वरी के लोटस पेट्रोल पंप के पास रोका गया. जहां एक महिला ने आकर कहा कि अगर इस मामले को सुलझाना है तो उसे 50 हजार रुपये देने होंगे नहीं तो वह झूठे आरोप लगा देगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com