खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग में मध्य प्रदेश अकादमी रही तीसरे स्थान पर
लखनऊ। मोहम्मद शाहिद हां के स्टेडियम में बुधवार को प्रीतम सिवाच अकादमी ने शानदार खेल दिखाते हुए खेलो इंडिया महिला अंडर – 21 हॉकी लीग का खिताब जीत लिया है। उसने फाइनल में स्पोर्ट्स हॉस्टल भुवनेश्वर को एकतरफा मुकाबले में 5 – 0 गोलों से शिकस्त दी। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में मध्य प्रदेश अकादमी ने साईं – बी की टीम को कड़े संघर्ष के बाद 4- 3 गोलों से पराजित किया।
खिताबी मुकाबले में प्रीतम सिवाच अकादमी और स्पोर्ट्स हॉस्टल भुवनेश्वर के खिलाड़ियों ने के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही तेजी दिखाई। पर खेल के 11 में ही मिनट में भारतीय सरोहा ने शानदार गोल मारकर प्रीतम सिवाच अकादमी को 1- 0 से आगे कर दिया।
खेल के 13 मिनट में मंजू चौरसिया ने एक गोल दागकर प्रीतम सिवाच अकादमी को 2- 0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद स्पोर्ट हॉस्टल भुवनेश्वर की टीम रक्षात्मक हो गई।
इसका फायदा उठाते हुए प्रीतम सिवाच अकादमी के खिलाड़ियों ने लगातार तीन गोल और मार दिए। इसके बाद स्कोर 5- 0 हो गया। इसी स्कोर पर खिताबी मुकाबला समाप्त हुआ। प्रीतम सिवाच अकादमी की तरफ से मंजू चौरसिया ने शानदार खेल दिखाते हुए दो गोल किए। भारतीय सरोहा, रितिका और तनु ने एक-एक गोल मारे।
एमपी अकादमी रही तीसरे स्थान पर
तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी ने साई – बी टीम को टीम को 4- 3 से पराजित किया। एमपी अकादमी की तरफ से स्वाति स्नेहा पटेल, सोनिया कुमरे एवं ज्योति ने गोल किए। वही साई – बी टीम की लोटिया मेरी, विनम्रता यादव और सुष्मिता पन्ना ने एक-एक गोल मारा।
पुरस्कार वितरण खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद यादव ने किया। विजेता टीम को 10 लाख रुपए, उपविजेता टीम को छह लाख रूपए और तीसरे स्थान पर रही टीम को चार लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र, खेल निदेशक डॉक्टर आरपी सिंह, साई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय सारस्वत, ओलंपियन सुजीत कुमार सहित तमाम हस्तियां मौजूद रहीं।