जुबली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर की जेल में बुधवार को सुबह लगभग दो से तीन बजे के बीच एक कैदी का शव बाथरूम में फंदे पर लटका मिलने से हडकंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन के हांथ-पांव फूल गए।
जिलाधिकारी बलरामपुर और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के साथ अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी बलरामपुर, एसडीएम नगर, सीओ सिटी और अन्य अधिकारिओं द्वारा जेल जाकर सुबह पूरी स्थिति की समीक्षा की गयी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद था कैदी
बता दें कि मृतक कैदी जयलाल पाल बलरामपुर के बड़गो गांव का रहने वाला था। जयलाल को दो महीने पहले 19 अप्रैल को जेल में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में भेजा गया था।
जेल में बंद अन्य कैदियों द्वारा बताया गया कि कल रात में मृतक ने खाना नहीं खाया था। मृतक अन्य कैदियों से ज़्यादा बातचीत भी नहीं करता था। मृतक ने मौके पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है। जयपाल ने ने बाथरूम में लगे नल से गमछे को गले में बांधकर फंदा बनाया और उस पर लटककर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें : एक जुलाई से बदलने जा रहे बैंक के ये नियम
यह भी पढ़ें : डरावनी है बच्चों को लेकर जारी यूनीसेफ की यह रिपोर्ट