जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कब क्या चीज वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दिखाने वाली खबरे कितनी सच होती है ये भी किसी को पता नहीं है।
वीडियो या फिर फोटो सोशल मीडिया पर जब वायरल होती है तो लोग उसे बार-बार देखने लगते हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो या फिर फोटो पोस्ट कर देते हैं और रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
आज हम आपके सामने एक और ताजा फोटोशूट लेकर आये हैं। ये फोटोशूट इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो है एक एक टीचर और स्टूडेंट के बीच इश्क का हैं।
वायरल फोटो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन हुई है और लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इन तस्वीरों पर लोग काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। ये मामला कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले के मुरुगमल्ला गांव का बताया जा रहा है। प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया।
![](https://www.jubileepost.in/wp-content/uploads/2023/12/teacher-student-love-1024x585.jpg)
स्थानीय मीडिया के अनुसार आरोपी का नाम पुष्पलता आर है, जो मुरुगमल्ला ग्राम सरकारी हाई स्कूल की प्रिंसिपल हैं। उसने स्टूडेंट के साथ उन्होंने रोमांटिक फोटोशूट कराया है वो दसवीं में पढ़ता है। मामला एजुकेशनल ट्रिप के दौरान बताया जा रहा है और इसी दौरान दोनों ने इस फोटोशूट को कराया है। इस मौके पर स्कूल का स्टाफ भी मौजूद था लेकिन सोशल मीडिया इनकी फोटो तेजी से वायरल हो रही है।
वायरल फोटो में आप देख सकतेक हैं कि स्टूडेंट अपनी प्रिंसिपल को गले लगाते, उन्हें किस करते हुए दिखाई दे रहा है, वहीं एक दूसरी तस्वीर में प्रिंसिपल को गोद में उठाए है, इसके साथ ही कभी उनकी साड़ी का पल्लू खींचते हुए भी फोटो खिंचवाई गई है। बताया जा रहा है किसी छात्र पूरी तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली और फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी गई है।अब लोगों का कहना है कि इस तरह से गुरू और शिष्य का पवित्र रिश्ता बदनाम किया जा रहा है। टीचर के साथ ही कुछ लोग स्टूडेंट पर भी जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं।