न्यूज डेस्क
मध्यप्रदेश के हनी ट्रैप कांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे ही कई बड़े नाम इसमें सामने आते दिख रहे हैं। अब शनिवार को सरकार में कार्यरत एक प्रमुख सचिव का नाम भी सामने आया है, जो ग्वालियर के एक बिल्डर और हनी ट्रैप गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर सीनियर IAS अफसरों के वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता रहा है।
हनी ट्रैप मामले में प्रमुख सचिव, बिल्डर और गैंग के सदस्यों के इस गठजोड़ की शिकायत सीएम कमलनाथ से की गई है। इस बाबत मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भी भेजा गया है।
प्रमुख सचिव, बिल्डर और गैंग की गठजोड़ का खुलासा होने के बाद हनी ट्रैप मामला और भी सुर्खियों में आ गया है।दरअसल, सीएम कमलनाथ को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि कृषि मंत्रालय में सक्रिय रहा यह गठजोड़ सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को फंसाने और उन्हें ब्लैकमेल करने का धंधा चलाता था।
सीनियर IAS अफसरों को फंसाने या विभाग के सरकारी आदेशों के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करने में यह गैंग सक्रिय थी।
ये भी पढ़े: सेक्स के बदले ठेके का खेल
जांच में पता चला है कि इस गैंग ने सीनियर IAS अफसर का अश्लील वीडियो भी बनाया था। मंत्रालय के एक प्रमुख सचिव के साथ ग्वालियर के बिल्डर और हनी ट्रैप गैंग में शामिल आरोपी दंपत्ति, अधिकारियों को ब्लैकमेल करते थे।
हनी ट्रैप गैंग ने सबसे ज्यादा कृषि विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग के साथ व्यापारी और कंपनियों को करोड़ों का सरकारी काम दिलाया। हनी ट्रैप गैंग के सदस्य इस प्रमुख सचिव के पास अक्सर देखे जाते थे. उनका आपस में उठना-बैठना आम था।
खबरों की माने तो प्रमुख सचिव की मदद से गैंग ने मंत्रालय के दूसरे विभागों में अपनी पैठ जमा ली थी। वहां भी इसी तरह से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग के साथ ट्रांसफर-पोस्टिंग और लोगों को सरकारी काम दिलाने का धंधा चल रहा था।